Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. Rajashthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 3 और लोगों की मौत, 853 नये मामले आए

Rajashthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 3 और लोगों की मौत, 853 नये मामले आए

राजस्थान में शुक्रवार (26 मार्च) को कोरोना वायरस से संक्रमण के 853 नये मामले आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की अबतक की कुल संख्या 3,28,743 हो गई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Mar 26, 2021 09:40 pm IST, Updated : Mar 26, 2021 09:40 pm IST
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 3 और लोगों की मौत, 853 नये मामले आए- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE PHOTO राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 3 और लोगों की मौत, 853 नये मामले आए

जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार (26 मार्च) को कोरोना वायरस से संक्रमण के 853 नये मामले आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की अबतक की कुल संख्या 3,28,743 हो गई है। वहीं, गत 24 घंटे में इस घातक संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में कोविड- 19 से अबतक जान गंवाने वालों की कुल संख्या 2,811 तक पहुंच गई है। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 5,733 हो गई है।

जानिए किस जिले में कितने केस आए

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को 853 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,28,743 हो गई है जिनमें से 5,733 रोगी उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि नये मामलों में जयपुर के 140, जोधपुर के 124, कोटा के 89, उदयपुर के 79, सिरोही के 76, अजमेर के 58, चित्तौडगढ़ के 35, भीलवाड़ा के 32, डूंगरपुर के 26, बांसवाड़ा के 25, राजसमंद के 24, अलवर के 20, बीकानेर-बूंदी-पाली के 14-14 और बारां के 13 मरीज शामिल हैं।

राजस्थान में कोरोना से अबतक  2811 लोगों की हुई मौत 

उन्होंने बताया कि राज्य में गत 24 घंटे में 266 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में कुल 3,20,199 मरीज महामारी को मात दे चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि अजमेर, प्रतापगढ़ और राजसमंद में संक्रमण से एक-एक मरीज की गत 24 घंटे में मौत हुई है जिससे राज्य में अब तक इस घातक संक्रमण से 2811 लोगों की जान जाने की पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अबतक जयपुर में 522, जोधपुर में 308, अजमेर में 224, कोटा में 169, बीकानेर में 167 उदयपुर में 127, भरतपुर में 120,पाली में 109 और सीकर में 101 संक्रमितों की जान महामारी में जा चुकी हैं। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement