Tuesday, November 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. जयपुर अस्पताल अग्निकांड: भजनलाल सरकार ने कर दी कई अधिकारियों पर कार्रवाई, मुआवजे का भी ऐलान

जयपुर अस्पताल अग्निकांड: भजनलाल सरकार ने कर दी कई अधिकारियों पर कार्रवाई, मुआवजे का भी ऐलान

जयपुर अस्पताल अग्निकांड: भजनलाल सरकार ने कर दी कई अधिकारियों पर कार्रवाई, मुआवजे का भी ऐलान

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Oct 06, 2025 09:31 pm IST, Updated : Oct 06, 2025 09:42 pm IST
jaipur sms hospital fire- India TV Hindi
Image Source : PTI जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में लगी आग।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित सरकारी सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में रविवार को देर रात भयानक हादसा हुआ। अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने के कारण कम से कम 6 मरीजों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक,  आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।  इस घटना में छह की मौत हो गई और कई लोगों का इलाज चल रहा है। अब इस पूरी घटना को लेकर कई अधिकारियों को पद से हटाया गया है और सस्पेंड किया गया है।

इन अधिकारियों पर एक्शन

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में लगी आग और मौतों के मामले में एक्शन लेते हुए एसएमएस के अधीक्षक डॉ. भाटी और ट्रॉमा इंचार्ज डॉ. धाकड़ को पद से हटा दिया गया है। इसके अलावा अधिशाषी अभियंता मुकेश सिंघल को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही फायर सेफ्टी एजेंसी एसके इलेक्ट्रिक पर FIR के निर्देश जारी किए गए हैं।

सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान 

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस घटना के पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। उन्होंने X पर लिखा- "सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने की दुखद घटना ने सभी को व्यथित किया है। सभी मृतकों के परिजनों को ₹10-10 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस हृदयविदारक क्षण में प्रदेश सरकार शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ी है। इससे पहले सीएम ने घटना पर शोक जताते हुए कहा था- "जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों एवं अधिकारियों से जानकारी ली और त्वरित राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मरीजों की सुरक्षा, इलाज और प्रभावित लोगों की देखभाल के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें। राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।"

PM मोदी ने जताया था शोक

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में हुए हादसे पर शोक जताया था। उन्होंने कहा- "राजस्थान के जयपुर में एक अस्पताल में आग लगने की घटना के कारण लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायल शीघ्र स्वस्थ हों।"

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement