Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. VIDEO: शेखावाटी रीजन में भारी बारिश से बिगड़े हालात, फतेहपुर में रोड पर चली नाव, अरावली पर्वत पर उतरते दिखे बादल

VIDEO: शेखावाटी रीजन में भारी बारिश से बिगड़े हालात, फतेहपुर में रोड पर चली नाव, अरावली पर्वत पर उतरते दिखे बादल

राजस्थान के कई जिलों में मूसलाधार बारिश से जनजीवन पर बड़ा असर पड़ा है। कई जगहों पर जलजमाव देखा जा रहा है। फतेहपुर में रोड पर नाव चलाते हुए देखा गया।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jul 11, 2025 06:30 pm IST, Updated : Jul 11, 2025 06:38 pm IST
भारी बारिश से बिगड़े हालात- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV भारी बारिश से बिगड़े हालात

झुंझुनूंः सावन के पहले दिन शेखावाटी अंचल में जोरदार बारिश ने जहां मौसम को खुशनुमा बना दिया, वहीं जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। सीकर, झुंझुनूं और चूरू जिलों में भारी बारिश के चलते जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। कई स्थानों पर सड़कें तालाब बन गईं और नदियों जैसा रूप ले लिया।

 
सीकर के फतेहपुर में सड़क बनी नदी, नाव चलती दिखी

फतेहपुर कस्बे में हालात इतने बिगड़ गए कि मुख्य सड़कों पर पानी भरने से बच्चे नाव चलाते नजर आए। लगातार दो दिनों की बारिश से कस्बे की सड़कें दरिया बन गईं, जिससे आमजन को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
 
झुंझुनूं में बादलों ने छुआ धरती को

झुंझुनूं जिले में बारिश के बाद अरावली पर्वतमाला का नजारा बेहद मनमोहक दिखा। खेतड़ी-कॉपर क्षेत्र में पहाड़ों के ऊपर बादलों का झुंड इस कदर नीचे आया कि मानो बादल जमीन पर उतर आए हों। चिड़ावा कस्बे में हालात इतने खराब हो गए कि मुख्य बाजार में घुटनों तक पानी भर गया और दुकानों में पानी घुस गया, जिससे व्यापारियों को खासा नुकसान हुआ।
 
चूरू में जलभराव से राहगीर परेशान 

चूरू जिले में भी कई इलाकों में बारिश का पानी सड़कों पर भर गया। जलभराव के चलते राहगीरों व वाहन चालकों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ीं। इस बारिश ने एक बार फिर सरकारी तंत्र की व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी। जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से हर साल की तरह इस बार भी लोग जलभराव की समस्या से जूझते नजर आए।

यहां देखें वीडियो


 
नजारा खूबसूरत, लेकिन परेशानी भारी

एक ओर जहां अरावली की पहाड़ियों में उतरे बादलों और हरियाली ने मन को मोह लिया, वहीं दूसरी ओर प्रशासन की लापरवाहियों ने आमजन को मुसीबत में डाल दिया। सामने आए वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो अरावली पर्वत श्रंखला के जमीं पर बादल उतर रहे हैं। 

इन जिलों में बारिश की चेतावनी

बता दें कि राजस्थान के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है और बीते चौबीस घंटे में चाकसू में सबसे अधिक 97 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के चौबीस घंटे में पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से भारी और पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थान पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। 

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोटा, भरतपुर संभाग में कुछेक स्थान पर भारी बारिश हो सकती है जबकि 12-13 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग में कुछ स्थान पर भारी से बहुत भारी स्तर की बारिश हो सकती है। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने का अनुमान है। 

रिपोर्ट- अमित शर्मा, झुंझुनूं

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement