झुंझुनूंः सावन के पहले दिन शेखावाटी अंचल में जोरदार बारिश ने जहां मौसम को खुशनुमा बना दिया, वहीं जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। सीकर, झुंझुनूं और चूरू जिलों में भारी बारिश के चलते जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। कई स्थानों पर सड़कें तालाब बन गईं और नदियों जैसा रूप ले लिया।
सीकर के फतेहपुर में सड़क बनी नदी, नाव चलती दिखी
फतेहपुर कस्बे में हालात इतने बिगड़ गए कि मुख्य सड़कों पर पानी भरने से बच्चे नाव चलाते नजर आए। लगातार दो दिनों की बारिश से कस्बे की सड़कें दरिया बन गईं, जिससे आमजन को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
झुंझुनूं में बादलों ने छुआ धरती को
झुंझुनूं जिले में बारिश के बाद अरावली पर्वतमाला का नजारा बेहद मनमोहक दिखा। खेतड़ी-कॉपर क्षेत्र में पहाड़ों के ऊपर बादलों का झुंड इस कदर नीचे आया कि मानो बादल जमीन पर उतर आए हों। चिड़ावा कस्बे में हालात इतने खराब हो गए कि मुख्य बाजार में घुटनों तक पानी भर गया और दुकानों में पानी घुस गया, जिससे व्यापारियों को खासा नुकसान हुआ।
चूरू में जलभराव से राहगीर परेशान
चूरू जिले में भी कई इलाकों में बारिश का पानी सड़कों पर भर गया। जलभराव के चलते राहगीरों व वाहन चालकों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ीं। इस बारिश ने एक बार फिर सरकारी तंत्र की व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी। जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से हर साल की तरह इस बार भी लोग जलभराव की समस्या से जूझते नजर आए।
यहां देखें वीडियो
नजारा खूबसूरत, लेकिन परेशानी भारी
एक ओर जहां अरावली की पहाड़ियों में उतरे बादलों और हरियाली ने मन को मोह लिया, वहीं दूसरी ओर प्रशासन की लापरवाहियों ने आमजन को मुसीबत में डाल दिया। सामने आए वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो अरावली पर्वत श्रंखला के जमीं पर बादल उतर रहे हैं।
इन जिलों में बारिश की चेतावनी
बता दें कि राजस्थान के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है और बीते चौबीस घंटे में चाकसू में सबसे अधिक 97 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के चौबीस घंटे में पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से भारी और पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थान पर हल्की से मध्यम बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोटा, भरतपुर संभाग में कुछेक स्थान पर भारी बारिश हो सकती है जबकि 12-13 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग में कुछ स्थान पर भारी से बहुत भारी स्तर की बारिश हो सकती है। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने का अनुमान है।
रिपोर्ट- अमित शर्मा, झुंझुनूं