Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. शादीशुदा महिला से बात करता था युवक, मना करने पर भी नहीं माना तो भाइयों ने पीट-पीटकर मारा डाला

शादीशुदा महिला से बात करता था युवक, मना करने पर भी नहीं माना तो भाइयों ने पीट-पीटकर मारा डाला

मृतक को महिला के भाइयों ने बात करने से मना किया था, लेकिन वह नहीं मान रहा था। ऐसे में पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई। आरोपियों ने नए साल की पार्टी के बहाने बुलाकर हत्या कर दी।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 01, 2026 11:58 pm IST, Updated : Jan 02, 2026 12:05 am IST
crime- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक शादीशुदा महिला के भाइयों ने कथित तौर पर 22 साल के एक आदमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपियों ने मृतक को फोन पर उनकी बहन से बात करने से मना किया था। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर हनुमानगढ़ के पालाराम नाम के आदमी को न्यू ईयर पार्टी के बहाने फुसलाया और एक सुनसान इलाके में उसके साथ मारपीट की।

सदर स्टेशन हाउस ऑफिसर सुभाष चंद्र ने कहा कि तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। आगे की जांच चल रही है। 

नए साल की पार्टी में की हत्या

पुलिस के मुताबिक, आरोपी अपने दोस्तों के साथ 31 दिसंबर की रात को पीड़ित को एक पार्टी में ले गए, जहां उन्होंने कथित तौर पर उसे शराब पिलाई। पुलिस ने कहा कि जब वह नशे में हो गया, तो उसे पाइप से पीटा गया। जब उसकी हालत बिगड़ी, तो आरोपियों ने उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि इसके बाद वे उसकी बॉडी को एक कार में छोड़कर भाग गए। गुरुवार को हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर हाईवे पर सेक्टर-17 के पास एक खड़ी कार में लाश मिली। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने लाश को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।

जून में विकलांग युवक की हुई थी हत्या

जून 2025 में अनूपगढ़ क्षेत्र में एक विकलांग युवक (मुकेश) की पड़ोसी युवक जगजीत सिंह और उसके साथियों ने लाठियों-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। परिवार की बहू के अपहरण/भागने से जुड़ी पुरानी दुश्मनी के चलते यह हत्या की गई थी। इस घटना में परिवार के कई सदस्य घायल हुए थे। घटना के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

 

यह भी पढ़ें-

मिठाई खरीदने के लिए बीच सड़क में रोक दी गाड़ी, महिला पुलिस कांस्टेबल की दादागिरी का वीडियो वायरल

राजस्थान में मावठ के साथ नए साल की शुरुआत, तेज बारिश के साथ ओले गिरे; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

 

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। राजस्थान से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement