
Mohini Ekadashi Upay: हर महीने में दो एकादशी पड़ती हैं और सबको अलग-अलग नामों से जाना जाता है। वैशाख शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। प्रत्येक एकादशी को भगवान विष्णु के निमित्त व्रत रखने की परंपरा है। मोहिनी एकादशी के दिन व्रत रखने से व्यक्ति को समस्त मोह बंधनों से मुक्ति मिलती है और वह जीवन में एक के बाद एक तरक्की करता चला जाता है। मोहिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के निमित्त व्रत रखने के साथ ही कुछ खास उपाय करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है। तो आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कि मोहिनी एकादशी के दिन क्या उपाय करने चाहिए।
1. अगर आप किसी को पसंद करते हैं और उसे अपनी तरफ आकर्षित करना चाहते हैं, तो मोहिनी एकादशी के दिन मिट्टी का एक कलश लें और उस कलश के मुंह पर एक लाल रंग का कपड़ा बांध दें। अब उस कलश की पहले रोली, चावल से पूजा करें। फिर कलश पर उस व्यक्ति की तस्वीर बनाएं, जिससे आप प्यार करते हैं और कलश को देखते हुए 5 बार उस व्यक्ति का नाम अपने मन में लें। फिर विष्णु मंदिर में जाकर वह कलश रख आएं।
2. मोहिनी एकादशी के दिन अपनी किसी विशेष इच्छा की पूर्ति के लिए मोहिनी एकादशी के दिन एक नया पीले रंग का छोटा-सा कपड़ा लें। अगर आपके घर में कोई नया पीले रंग का कपड़ा मौजूद न हो, तो बाजार से जाकर एक पीले रंग का रूमाल खरीद लाएं, वह आसानी से आपको मिल जाएगा। फिर उस रूमाल के चारों ओर किनारे पर एक चमकीले रंग का गोटा लगाएं और श्री हरि के मंदिर में जाकर वह रूमाल भेंट कर दें। साथ ही भगवान से अपनी इच्छा की पूर्ति के लिए प्रार्थना करें।
3. जीवन में अपनी उन्नति के लिए मोहिनी एकादशी के दिन अपने स्नान के पानी में थोड़ा-सा गंगाजल और कुछ तिल के दाने मिलाकर स्नान करें। इसके बाद साफ कपड़े पहनकर भगवान विष्णु की धूप-दीप आदि से विधि-पूर्वक पूजा करें और भगवान का आशीर्वाद लें।
4. अगर आपके बच्चे आपकी बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते और उसके चलते आप थोड़े परेशान रहते हैं, तो मोहिनी एकादशी के दिन थोड़ा-सा केसर लेकर, पहले भगवान श्री विष्णु को तिलक लगाएं, फिर 'ऊँ नमो भगवते नारायणाय' बोलते हुए अपने बच्चे को केसर का तिलक लगाएं।
5. अगर आप आर्थिक रूप से अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहते हैं, तो मोहिनी एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में दूध अर्पित करें और दोनों हाथों से तुलसी की जड़ को छूकर आशीर्वाद लें। मोहिनी एकादशी के दिन ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
6. अपने जीवनसाथी के साथ रिश्ते में मजबूती लाने के लिए मोहिनी एकादशी के दिन भगवान श्री विष्णु की विधि-पूर्वक पूजा करने के बाद श्री विष्णु गायत्री मंत्र का जप करें। श्री विष्णु गायत्री मंत्र इस प्रकार है- 'ऊँ नारायणाय विद्महे वासुदेवाय धीमहि तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।।'
7. ऑफिस में कट थ्रोट कॉम्पीटिशन में जीत हासिल करने के लिए मोहिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के आगे चन्दन की खुशबू वाली एक धूपबत्ती जलाएं। साथ ही उन्हें पिसी हुई शक्कर मिले दही का भोग लगाएं। साथ ही यहां ध्यान रहे कि भोग लगाने के बाद प्रसाद को कभी रखना नहीं चाहिए। क्योंकि भगवान को चढ़ाया प्रसाद कुछ देर बाद निर्माल्य हो जाता है। अतः भगवान को दही का भोग लगाने के तुरंत बाद ही उसे प्रसाद के रूप में स्वयं खा लें।
8. अपने करियर की बेहतरी के लिए, अपने आपको एक ऊंचे मुकाम तक पहुंचाने के लिए मोहिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को माखन, मिश्री का भोग लगाएं और श्री विष्णु की मूर्ति या तस्वीर के आगे बैठकर 'ऊँ नमो भगवते नारायणाय' मंत्र का 108 बार जप करें।
9. अगर आप अपने बिजनेस में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो मोहिनी एकादशी के दिन किसी ब्राह्मण को आदर सहित घर पर आमंत्रित करें और भरपेट भोजन कराएं। साथ ही अपनी इच्छानुसार कुछ दक्षिणा भी दें। अगर ब्राह्मण भोजन के लिए स्वयं घर पर न आ सके, तो एक थाली में भोजन निकालकर उनके घर दे आएं और वहीं पर पैर छूकर उन्हें कुछ दक्षिणा भी दें।
10. अपने दांपत्य जीवन में मधुरता लाने के लिए मोहिनी एकादशी के दिन स्नान आदि से निवृत्त होकर भगवान विष्णु की विधि-पूर्वक पूजा करें। उसके बाद केले के वृक्ष की जड़ में पानी डालें और अपने सुखी दांपत्य जीवन के लिए कुछ देर शांत मन से केले के वृक्ष में भगवान का ध्यान करें।
11. अगर आप अपने से ज्यादा दूसरों की बातों को तवज्जों देते हैं और दूसरों के बहकावे में आकर अपना काम बिगाड़ लेते हैं, तो ऐसी स्थिति से बचने के लिए मोहिनी एकादशी के दिन आटे को घी में भूनकर, उसमें पिसी हुई शक्कर मिलाकर पंजीरी बना लें। फिर उसमें केले की फली काटकर प्रसाद तैयार कर लें। अब उस प्रसाद का भगवान को भोग लगाएं। भोग लगाने के बाद उस प्रसाद को श्री विष्णु के चरणों में रख दें और 20 मिनट तक वहीं रखा रहने दें। 20 मिनट बाद उस प्रसाद को परिवार के सब सदस्यों और अपने आस-पड़ोस में बांट दें। साथ ही थोड़ा-सा प्रसाद स्वयं भी ग्रहण कर लें।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7:30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी के दिन कैसे करें व्रत और पूजन? यहां जान लें आसान विधि