Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. दूसरों से नहीं मिल रही मदद, रिलेशनशिप भी बिगड़ रहा है? वैकुंठ चतुर्दशी पर करें ये 11 उपाय, विष्णु-महादेव की कृपा से हर जगह मिलेगी सफलता

दूसरों से नहीं मिल रही मदद, रिलेशनशिप भी बिगड़ रहा है? वैकुंठ चतुर्दशी पर करें ये 11 उपाय, विष्णु-महादेव की कृपा से हर जगह मिलेगी सफलता

Vaikuntha Chaturdashi Remedies: वैकुंठ चतुर्दशी का दिन भगवान विष्णु और शिव दोनों की कृपा प्राप्त करने का अद्भुत संयोग लेकर आता है। इस दिन श्री हरि विष्णु और महादेव की आराधना से जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से धन, सम्मान और सफलता में वृद्धि होती है।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Arti Azad Published : Nov 03, 2025 05:02 pm IST, Updated : Nov 03, 2025 05:02 pm IST
Vaikunth Chaturdashi ke upay- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK वैकुंठ चतुर्दशी के उपाय

Vaikuntha Chaturdashi ke Upay: वैकुंठ चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु और भगवान शिव दोनों की कृपा पाने का उत्तम अवसर है। मंगलवार, 4 नवंबर 2025 को पड़ रही इस तिथि पर किए गए उपाय बहुत ही शुभ माने जाते हैं। ये छोटे-छोटे उपाय आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। अगर आप कार्य में सफलता, रिश्तों में प्रेम, भय से मुक्ति या धन-समृद्धि चाहते हैं, तो इस दिन बताए गए उपाय जरूर करें।  

 

1. विशेष काम में होगा लाभ

अगर आप अपने किसी विशेष काम में लाभ सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो आज के दिन बेसन को देशी घी में भूनकर, उसमें पिसी हुई शक्कर मिलाएं। हो सके तो थोड़ा-सा केसर डालें। इस मिश्रण के 21 लड्डू बनाएं, लेकिन अगर आप घर पर लड्डू बनाने में समर्थ नहीं है, तो बाजार से भी ला सकते हैं। अब विष्णु मंदिर में जाकर या घर पर ही भगवान विष्णु को एक-एक करके वो लड्डू चढ़ाएं और हर बार लड्डू चढ़ाते समय श्री विष्णु का ये मंत्र बोलें - 'ऊँ नमो भगवते नारायणाय'। इस प्रकार मंत्र बोलते हुए पूरे 21 लड्डू भगवान को चढ़ाएं और कपूर से भगवान की आरती करें।

2. ये उपाय देगा रिश्ते में प्रेम और शांति

अगर आप जीवनसाथी के साथ अपने रिश्ते में प्रेम और शांति बनाये रखना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको दूध में थोड़ा-सा केसर और कुछ फूल डालकर शिवलिंग पर चढ़ाने चाहिए। साथ ही शिव जी के मंत्र 'ऊँ नमः शिवाय' का 108 बार जप करना चाहिए।

3. सकारात्मक विचारों के लिए करें ये उपाय

अगर आप अपने अंदर सकारात्मक विचारों का समावेश करना चाहते हैं, तो आज के दिन एक पीपल का पत्ता लेकर, उस पर हल्दी से स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं और श्री विष्णु के चरणों में 'ऊँ नमो भगवते नारायणाय' कहते हुए अर्पित करें। साथ ही किसी पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं।

3. धन-धान्य और भौतिक सुखों में होगी बढ़ोतरी 

अगर आप अपने जीवन में धन-धान्य और भौतिक सुखों में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो आज के दिन शिव मन्दिर जाकर पहले शिवलिंग का जल से अभिषेक करें और फिर भगवान को धतूरा और भांग चढ़ाएं। साथ ही कनेर का पुष्प भी अर्पित करें।

4. दाम्पत्य जीवन बनेगा सुखमय

अगर आप अपने दाम्पत्य जीवन को सुखमय बनाये रखना चाहते हैं, तो आज के दिन भगवान विष्णु की विधि-पूर्वक पूजा करने के बाद केले के वृक्ष में जल अर्पित करें। साथ ही वृक्ष के नीचे घी का दीपक जलाएं। फिर दोनों हाथ जोड़कर, सिर झुकाकर वृक्ष को प्रणाम करें। ऐसा करने से आपके रिश्ते में खुशियां ही खुशियां होंगी।

5. परेशानियों से जल्द ऐसे मिलेगा छुटकारा

अगर आप किसी कारणवश परेशान चल रहे हैं, जिसके कारण आपके काम अटक रहे हैं, तो आज के दिन 11 बेलपत्र के साथ थोड़े-से तिल शिव जी को अर्पित करें। साथ ही गाय को जौ के आटे से बनी रोटियां खिलाएं।

ऐसा करने से आपके सभी काम पूरे होंगे।

6. इस उपाय से होगा नई ऊर्जा का संचार 

अगर आप हर तरह के भय से छुटकारा पाना चाहते हैं और अपने जीवन में नई ऊर्जा का संचार करना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको किसी नदी, तालाब के पास जाकर चौदह तेल के दीपक जलाने चाहिए, लेकिन अगर आपके आस-पास कोई नदी, तालाब न हो तो आप अपने घर में ही चौदह दीपक जलाएं और उनमें से एक दीपक नल के पास जरूर जलाएं।

7. दूसरों की मदद चाहिए तो शिवलिंग पर चढ़ाएं दूध

अगर आप अपने जीवन में दूसरे लोगों का सहयोग प्राप्त करना चाहते हैं, तो आज के दिन स्नान आदि कार्यों से निवृत्त होकर शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग पर दूध अर्पित करें। साथ ही पुष्प भी अर्पित करें। फिर शिवजी के मंत्र का 21 बार जप करें। मंत्र इस प्रकार है – ‘ॐ नमश्शिवाय।’

8. पीली कौड़ी की पोटली बनाएगी काम

अगर आप समाज में अपने परिवार का मान-सम्मान बढ़ाना चाहते हैं, तो आज के दिन श्री विष्णु की पूजा के समय एक पीले रंग का कपड़ा लें और उसमें 5 हल्दी की गांठ, एक चांदी का सिक्का और एक पीले रंग की कौड़ी रखकर, उस कपड़े में गांठ लगाकर पोटली बना लें। अगर आप चांदी का सिक्का रखने में समर्थ नहीं है, तो साधारण एक रुपये का सिक्का उस पोटली में रख दें। अब भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करें और पूजा के बाद उस पोटली को अपने घर के मंदिर में ही रखा रहने दें।

9. शिवलिंग पर ऐसे चढ़ाएं बेलपत्र

अगर आप अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करना चाहते हैं, तो आज के दिन स्नान आदि के बाद 11 बेलपत्र लेकर, उन पर चंदन से ‘ॐ’ लिखकर, उनकी माला बनाएं और शिवलिंग पर चढ़ाएं।

10. गेहूं से भरे बर्तन का करें दान

अगर आप अपने व्यापार की गति को तेजी से बढ़ाना चाहते हैं, तो आज के दिन मिट्टी का एक बर्तन लें और उसे ऊपर तक गेहूं से भर दें। साथ ही उसके ऊपर कुछ दक्षिणा भी रखें। अब इस गेहूं से भरे बर्तन को मंदिर में दान कर दें।
ऐसा करने से आपके व्यापार की गति में बढ़ोतरी होगी।

11. इस उपाय से मिलेगी सफलता

अगर आपको मेहनत करने के बावजूद भी सफलता मिलने में परेशानी आ रही है, तो आज के दिन स्नान आदि के बाद शिवलिंग की विधिवत पूजा करें। साथ ही शिवजी के इस मंत्र का 11 बार जप करें। मंत्र इस प्रकार है- ‘ऊँ शं शिवाय शं ऊँ नमः।’
ऐसा करने से आपकी मेहनत रंग लायेगी और आपको सभी कामों में सफलता मिलेगी।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement