Thursday, March 28, 2024
Advertisement

जिम्बाब्वे के क्रिकेटरों ने सैलरी ना मिलने के कारण टी-20 ट्राई सीरीज से हटने की दी धमकी

बकाए वेतन को हासिल करने के लिए जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने टी-20 ट्राई सीरीज के बहिष्कार की धमकी दी है।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: June 06, 2018 12:50 IST
 जिम्बाब्वे- India TV Hindi
 जिम्बाब्वे

हरारे: बकाए वेतन को हासिल करने के लिए जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने टी-20 ट्राई सीरीज के बहिष्कार की धमकी दी है। खिलाड़ियों ने अपने बोर्ड जिम्बाब्वे क्रिकेट को 25 जून तक का वक्त दिया है। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का कहना है कि अगर उन्हें बकाया वेतन नहीं दिया गया, तो वे एक जुलाई से ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाली टी-20 त्रिकोणिय सीरीज का बहिष्कार करेंगे। 

जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों को बोर्ड की ओर से तीन माह का वेतन और पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाई खेली गई सीरीज की मैच फीस नहीं मिली है। ऐसे में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए प्रशिक्षण लेने से भी इनकार कर दिया है। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के मुख्य कोच लालचंद राजपूत 10 जून को जिम्बाब्वे पहुंच सकते हैं, लेकिन उन्हें मैदान पर खिलाड़ी नहीं बल्कि खाली नेट नजर आएंगे। 

इस साल के अंत में जिम्बाब्वे पांच वनडे मैचों की सीरीज का भी आयोजन करेगा, जो पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाएगी। जिम्बाब्वे क्रिकेट के प्रवक्ता ने कहा कि बोर्ड इस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहा है। 

उन्होंने कहा, "मुश्किल वित्तीय स्थिति के कारण जिम्बाव्बे क्रिकेट समय से खिलाड़ियों और कर्मचारियों के वेतन और कुछ उत्तरदायित्वों को पूरा करने में असफल रहा है। लेकिन यह सबसे प्राथमिक विषय है। बोर्ड इसके समाधान पर काम कर रहा है। जैसा कि हमारे अध्यक्ष ने खिलाड़ियों से वादा किया है कि उन्हें इस हफ्ते से भुगतान शुरू कर दिया जाएगा।" 

बोर्ड से मिले इस आश्वासन पर एक खिलाड़ी ने कहा, " जिम्बाब्वे क्रिकेट ने बताया था कि खिलाड़ी चेहरे को बचाने के लिए चोटिल हो गए थे। लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि बड़े खिलाड़ी उपलब्ध नहीं है। कोई नहीं जानता है कि चीजें कैसे आगे बढ़ेंगी।" 

जिम्बाब्वे क्रिकेट की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और उसके ऊपर एक करोड़ 90 लाख डॉलर का कर्ज है

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement