Friday, May 17, 2024
Advertisement

युजवेंद्र चहल का बड़ा बयान, कहा धोनी के संन्यास के पीछे इसका भी हाथ है

चहल ने कहा,‘‘धोनी के संन्यास में कोरोना (वायरस) का भी हाथ है, अगर ऐसी स्थिति नहीं होती तो वह विश्व कप (टी20) भी खेलते।’’   

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: August 18, 2020 20:12 IST
Big statement of Yuzvendra Chahal, said that it also has a hand behind Dhoni's retirement- India TV Hindi
Image Source : AP Big statement of Yuzvendra Chahal, said that it also has a hand behind Dhoni's retirement

नई दिल्ली। भारत के सीमित ओवरों के स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल ने कहा कि करिश्माई विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी के संन्यास में कोविड-19 की भी भूमिका रही। उन्होंने कहा कि अगर महामारी के कारण टी20 विश्व कप नहीं टलता तो यह पूर्व कप्तान उसमें खेल सकता था। धोनी क्रिकेट जगत में इकलौते कप्तान है जिन्होंने आईसीसी की सभी ट्राफियां जीती है। उन्होंने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 

धोनी ने एकदिवसीय में अपना आखिरी मैच पिछले साल जुलाई में विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इस बात के कयास लगाये जा रहे थे कि ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले विश्व कप में वह खेल सकते है लेकिन इस वैश्विक महामारी के कारण इस टूर्नामेंट को 2022 तक टाल दिया गया। 

चहल ने न्यूज18 इंडिया के विशेष कार्यक्रम चौपाल में कहा,‘‘धोनी के संन्यास में कोरोना (वायरस) का भी हाथ है, अगर ऐसी स्थिति नहीं होती तो वह विश्व कप (टी20) भी खेलते।’’ 

ये भी पढ़ें - आईपीएल का आयोजन कोविड-19 महामारी के इस दौर में बेहद जरूरी है - रवि शास्त्री

चहल ने कहा कि धोनी अब भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल सकते थे। हरियाणा के इस 30 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा,‘‘मैं अब भी चाहता हूं कि वह खेले।’’ 

भारत के लिए 52 एकदिवसीय और 42 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले चहल ने कहा,‘‘धोनी के कारण मुझे और कुलदीप यादव को सफलता मिली। विकेट के पीछे से वह हमारी काफी मदद करते थे। अगर धोनी रहते है तो मेरा 50 प्रतिशत काम खुद ही हो जाता था।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘धोनी को पहली गेंद से पहले ही पिच के बारे में पता रहता था। जब धोनी नहीं रहते है तो हमें पिच की प्रकृति को समझने में दो ओवर लग जाते हैं।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement