Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऋषभ पंत दिल्ली वनडे टीम में, गौतम गंभीर को मिली कमान

ऋषभ पंत दिल्ली वनडे टीम में, गौतम गंभीर को मिली कमान

गंभीर को एक साल के अंतराल बाद कप्तानी सौंपी गयी है।

Reported by: Bhasha
Updated : September 15, 2018 21:55 IST
गौतम गंभीर- India TV Hindi
Image Source : PTI गौतम गंभीर

नयी दिल्ली: इंग्लैंड में अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत 19 सितंबर से शुरू हो रही आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिये पहले तीन मैच खेलेंगे। अनुभवी ईशांत शर्मा को इंग्लैंड सीरीज के बाद आराम दिया गया है जिसमें उन्हें पांचवें टेस्ट के चौथे दिन टखने में चोट लग गयी थी। पंद्रह सदस्यीय टीम की अगुवाई गौतम गंभीर करेंगे और टीम के उप कप्तान ध्रुव शोरे होंगे। गंभीर को एक साल के अंतराल बाद कप्तानी सौंपी गयी है। 

पंत ने पिछले साल रणजी ट्रॉफी फाइनल में दिल्ली की कप्तानी की थी। पंत के चार अक्टूबर से शुरू हो रही वेस्टइंडीज सीरीज के लिये भारतीय टेस्ट टीम में चुने जाने की उम्मीद है। 

टीम में नया चेहरा आल राउंडर प्रांशु विजयरान होंगे। 

टीम इस प्रकार है: 
गौतम गंभीर (कप्तान), ध्रुव शोरे (उप कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), उन्मुक्त चंद, नितिश राणा, हिम्मत सिंह, मनन शर्मा, पवन नेगी, हितेन दलाल, ललित यादव, नवदीप सैनी, गौरव कुमार, कुलवंत खेजरोलिया, सिमरजीत सिंह, प्रांशु विजयरान। 

दिल्ली का कार्यक्रम (मैच कोटला और पालम मैदान पर होंगे) 
20 सितंबर को सौराष्ट्र से 
21 सितंबर को हैदराबाद से 
24 सितंबर को उत्तर प्रदेश से 
26 सितंबर को ओड़िशा से 
28 सितंबर को केरल से 
दो अक्तूबर को आंध्र से 
चार अक्तूबर को मध्यप्रदेश से 
आठ अक्तूबर को छत्तीसगढ़ से। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement