Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दक्षिण अफ्रीका को गेंदबाजी करने में मज़ा आया: हरभजन

दक्षिण अफ्रीका को गेंदबाजी करने में मज़ा आया: हरभजन

नयी दिल्ली: एबी डिविलियर्स की अगुवाई वाले दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ों पर काबू करने के लिये भारतीय गेंदबाज़ों को काफी पापड़ बेलने पड़े लेकिन सीनियर आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने आज कहा कि उन्हें इस

Bhasha
Published : Oct 28, 2015 04:54 pm IST, Updated : Oct 28, 2015 04:56 pm IST
दक्षिण अफ्रीका को...- India TV Hindi
दक्षिण अफ्रीका को गेंदबाजी करने में मज़ा आया: हरभजन

नयी दिल्ली: एबी डिविलियर्स की अगुवाई वाले दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ों पर काबू करने के लिये भारतीय गेंदबाज़ों को काफी पापड़ बेलने पड़े लेकिन सीनियर आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने आज कहा कि उन्हें इस चुनौती में बहुत मज़ा आया और वनडे श्रृंखला में वह अपने प्रदर्शन से खुश हैं।

हरभजन इंदौर में दूसरे वनडे से पहले टीम से जुड़े और चार मैचों में उन्होंने छह विकेट लिये। उन्होंने बल्लेबाज़ों की ऐशगाह पिचों पर सिर्फ 5.30 प्रति ओवर की दर से रन दिये।

उन्होंने कहा, मुझे इस वनडे श्रृंखला में बहुत मज़ा आया । विश्व स्तरीय प्रतिद्वंद्वियों का सामना करने में अलग ही मज़ा है और इसमें एक टीम के रूप में आपको अपना शत प्रतिशत देना होता है। मैं श्रृंखला में अपने प्रदर्शन से बेहद संतुष्ट हूं।

यह पूछने पर कि पहले दो टेस्ट नहीं खेल पाने से क्या उन्हें बुरा लग रहा है, उन्होंने कहा कि टेस्ट कप्तान विराट कोहली से उनकी बात हुई है जिसने उन्हें टीम संयोजन के बारे में बताया।

उन्होंने कहा, कप्तान ने मुझे बताया कि दक्षिण अफ्रीकी टीम के शीर्षक्रम में तीन दाहिने हाथ के बल्लेबाज (हाशिम अमला, फाफ डु प्लेसिस और एबी डिविलियर्स) हैं , लिहाजा उन्हें बायें हाथ के स्पिनर की ज़रूरत है। उसने मुझे हालात समझये हालांकि मैं टीम में वापसी के लिये कड़ी मेहनत करूंगा।

हरभजन जल्दी ही रणजी ट्राफी खेलेंगे जहां वह पंजाब की कप्तानी संभालेंगे।

हरभजन ने कहा कि हर प्रारूप अहम है। उन्होंने कहा, मैने वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मैने यह नहीं सोचा कि मैं कोई एक ही प्रारूप खेलूंगा। हर प्रारूप मेरे लिये अहम है। मैं तीनों प्रारूपों में खेलना चाहता हूं।

मुंबई के खिलाफ मैच में सात ओवरों में उन्होंने सिर्फ 34 रन दिये जबकि दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट पर 438 रन बनाये थे।

हरभजन ने कहा , मैने वानखेड़े पर काफी क्रिकेट खेली है। यह हमेशा से बल्लेबाजों का मददगार विकेट रहा है । उस दिन एबी जबर्दस्त फार्म में था। हमने कुछ कैच भी छोड़े। यदि वे कैच लपके गए होते तो उनका स्कोर 438 से कम होता।

हरभजन कल अपनी गर्लफ्रेंड गीता बसरा से शादी करने जा रहे हैं । उन्होंने जीवन की इस नयी पारी के बारे में कहा , मैं ईश्वर में अगाध विश्वास करता हूं। मुझे यकीन है कि उनकी कृपा से जीवन की यह नयी पारी भी सफल रहेगी। अभी हनीमून का कोई इरादा नहीं है। शादी की रस्में पूरी होने के बाद मैं प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लौटूंगा। पीसीए अधिकारियों से बात करके फैसला करूंगा।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement