Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND v ENG : मोर्गन के मुताबिक IPL से इंग्लैंड की टीम को मिला काफी फायदा

IND v ENG : मोर्गन के मुताबिक IPL से इंग्लैंड की टीम को मिला काफी फायदा

इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन ने गुरूवार को कहा कि आईपीएल खेलने से इंग्लैंड के क्रिकेटरों को काफी फायदा मिला है।

Reported by: Bhasha
Published : Mar 11, 2021 08:20 pm IST, Updated : Mar 11, 2021 08:20 pm IST
IND v ENG : मोर्गन के मुताबिक...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IND v ENG : मोर्गन के मुताबिक IPL से इंग्लैंड की टीम को मिला काफी फायदा

अहमदाबाद। इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन ने गुरूवार को कहा कि आईपीएल खेलने से इंग्लैंड के क्रिकेटरों को काफी फायदा मिला है और इस ‘अनमोल अनुभव’ का उन्हें आगामी टी20 विश्व कप में लाभ मिलेगा। इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी इस लीग में खेलने के लिये अक्सर मौजूदा क्रिकेटरों की आलोचना करते हैं।

Ind vs Eng : टी-20 सीरीज से पहले जोश में हैं विराट, नेट्स में दिखा रहे हैं दम

मोर्गन ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमें आईपीएल से काफी फायदा मिला है और हम इसके लिये शुक्रगुजार हैं। इससे 2019 विश्व कप से पहले सीमित ओवरों के खेल में सुधार में काफी मदद मिली ।’’ भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज शुक्रवार से शुरू होगी। पहले मैच से पूर्व मोर्गन ने कहा,‘‘टी20 विश्व कप आसपास ही है और उम्मीद है कि हम दुनिया के सबसे बड़े T20 टूर्नामेंट में भाग लेते रहेंगे। हमें इससे अनुभव और आत्मविश्वास मिलता है।’’

विजय हजारे ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ ने मचाई धूम, बनाया एक सीजन में सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड

उन्होंने कहा कि निजी तौर पर उन्होंने आईपीएल में खेलकर काफी कुछ सीखा है। मोर्गन ने कहा,‘‘दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलकर बहुत कुछ सीखने को मिलता है । आईपीएल में पहले कुछ साल का जो अनुभव था, मैने वैसा कभी महसूस नहीं किया । मैने इतने साल में बहुत कुछ सीखा।’’ टी20 विश्व कप भारत में अक्टूबर में होना है जबकि आईपीएल का अगला सत्र नौ अप्रैल से खेला जायेगा। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement