Saturday, May 11, 2024
Advertisement

PCB का बड़ा ऐलान, पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन में होगी फैंस की एंट्री

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के आगामी छठे संस्करण में स्टेडियम में फैंस की वापसी होने जा रही है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: February 04, 2021 17:04 IST
PCB का बड़ा ऐलान,...- India TV Hindi
Image Source : PAKISTAN SUPER LEAGUE PCB का बड़ा ऐलान, पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन में होगी फैंस की एंट्री

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के आगामी छठे संस्करण में स्टेडियम में फैंस की वापसी होने जा रही है क्योंकि 20 फरवरी से 22 मार्च तक कराची और लाहौर में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए 20 प्रतिशत दर्शक क्षमता की इजाजत दी गई है।  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को घोषणा की कि राष्ट्रीय कमान और संचालन केंद्र (एनसीओसी) ने 20 प्रतिशत दर्शकों को पीएसएल में हिस्सा लेने की अनुमति दी है।

इस निर्णय का मतलब है कि हर मैच के दिन लगभग 7,500 दर्शकों को कराची के नेशनल स्टेडियम के अंदर जाने की अनुमति होगी, जबकि लगभग 5,500 दर्शक लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में प्रत्येक मैच के दिन हिस्सा ले सकेंगे।

एक आधिकारिक बयान में पीसीबी के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा, "प्रशंसक पीसीबी की सबसे बड़ी संपत्ति हैं और हमें खुशी है कि कुछ दर्शक मैच का लुत्फ उठा पाएंगे। दर्शकों की उपस्थिति क्रिकेट कैलेंडर में सबसे बड़ी और चुनौतीपूर्ण लीग में से एक का उत्साह बढ़ा देगी।"

उन्होंने आगे कहा, "हम समझते हैं कि सीमित संख्या में सीटों के कारण सभी को मैच देखने का मौका नहीं मिलेगा, लेकिन ये बेबी-स्टेप्स हैं और यह देखते हुए कि अधिकांश खेल स्पर्धाएं खाली स्टेडियम में खेली जा रही हैं, यह सही दिशा में एक सकारात्मक उपलब्धि और कदम है। मैं आशावादी हूं कि अगर हम पीएसएल 2021 मैचों के दौरान सख्त प्रोटोकॉल बनाए रख सकते हैं तो हमारे पास 2021-22 सीज़न में अधिक प्रशंसकों को एंट्री देने का मजबूत अवसर होगा।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement