Sunday, May 19, 2024
Advertisement

ICC टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

जयवर्धने ने श्रीलंका के लिए 5 टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं और उन्होंने 39.07 की औसत से सबसे अधिक 1016 रन बनाए हैं। वह टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन का आंकड़ा छूने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: October 16, 2021 19:41 IST
Highest run scorer in ICC T20 World Cup- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Highest run scorer in ICC T20 World Cup

ICC टी20 वर्ल्ड कप का आगाज कुछ ही दिनों में यूएई-ओमान में होने जा रहा है। टी20 वर्ल्ड कप आखिरी बार 2016 में खेला गया था जब वेस्टइंडीज दूसरी पारी चैंपियन बना था। इसके बाद 2020 में इस टूर्नामेंट का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होना था, लेकिन दुनियाभर में फैली कोरोना महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। अब आईसीसी के शेड्यूल के मुताबिक 2021 का टूर्नामेंट भारत में आयोजित होना था, लेकिन बीसीसीआई ने देख में फैले कोविड-19 को देखते हुए इसे यूएई और ओमान में आयोजित करने का फैसला लिया है। 4 साल बाद हो रहे इस टूर्नामेंट को लेकर फैन्स काफी उत्साहित है।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है और इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों का जिक्र ना हो ऐसा नहीं हो सकता। टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के नाम है। जयवर्धने ने श्रीलंका के लिए 5 टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं और उन्होंने 39.07 की औसत से सबसे अधिक 1016 रन बनाए हैं। वह टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन का आंकड़ा छूने वाले एकमात्र बल्लेबाज है।

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें श्रीलंका के तीन, भारत के तीन और इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज का एक-एक खिलाड़ी है।

खिलाड़ी अवधि मैच रन उच्चतम स्कोर औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्धशतक चौके छक्के
महेला जयवर्धने 2007-2014 31 1016 100 39.07 134.74 1 6 111 25
क्रिस गेल 2007-2016 28 920 117 40 146.73 2 7 75 60
तिलकरत्ने दिलशान 2007-2016 35 897 96* 30.93 124.06 0 6 101 20
विराट कोहली 2012-2016 16 777 89* 86.33 133.04 0 9 73 19
एबी डी विलियर्स 2007-2016 30 717 79* 29.87 143.4 0 5 51 30
रोहित शर्मा 2007-2016 28 673 79* 39.58 127.22 0 6 59 24
कुमार संगाकारा 2007-2014 31 661 68 25.42 112.22 0 4 63 11
ब्रैंडन मैक्कुलम 2007-2014 25 637 123 28.95 128.42 1 2 67 19
युवराज सिंह 2007-2016 31 593 70 23.72 128.91 0 4 38 33
केविन पीटरसन 2007-2010 15 580 79 44.61 148.33 0 4 60 17

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement