Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारतीय अंडर-19 टीम को मिला विश्व कप जीतने का 'गुरु मंत्र'

भारतीय अंडर-19 टीम को मिला विश्व कप जीतने का 'गुरु मंत्र'

भारतीय अंडर-19 टीम से मिले शिखर धवन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव।

Written by: India TV Sports Desk
Published : Dec 27, 2017 04:46 pm IST, Updated : Dec 27, 2017 04:46 pm IST
भारतीय अंडर-19 टीम- India TV Hindi
भारतीय अंडर-19 टीम

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन सहित भारत के सीनियर क्रिकेटरों ने अंडर-19 विश्व कप खेलने जा रही भारत की जूनियर टीम की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि ये टूर्नामेंट युवाओं के पास अपनी खामियां पता करने का मौका है। साल 2004 में टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे धवन ने, ‘अंडर-19 विश्व कप युवाओं के लिए बेहतरीन मंच है क्योंकि उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव मिलता है। इस टूर्नामेंट से ना सिर्फ खिलाड़ियों को अपनी खामियां जानने का मौका मिलता है बल्कि उन्हें ये भी पता चलता है कि शीर्ष टूर्नामेंटों में चीजें कैसी होती हैं।’ 

अगला अंडर-19 विश्व कप 13 जनवरी 2018 से न्यूजीलैंड में खेला जाएगा और धवन ने कहा कि ये टूर्नामेंट सफल साबित हुआ है क्योंकि अब इसमें खेलने वाले अधिक खिलाड़ी अपने देश की सीनियर टीमों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इतने सालों में इस टूर्नामेंट की अहमियत बढ़ी है क्योंकि इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद कई खिलाड़ी आगे बढ़े हैं। अंडर-19 विश्व कप में खेल चुके कई खिलाड़ी लगभग दुनिया की हर अंतरराष्ट्रीय टीम में हैं।’ धवन ने कहा, ‘इस टूर्नामेंट को लेकर मेरी कुछ शानदार यादें हैं क्योंकि 2004 में मैं टॉप स्कोरर और टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहा। इस टूर्नामेंट ने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाने और सीनियर क्रिकेट के लिए बेहतर तैयारी करने में मदद की।’ 

इस दौरान रविंद्र जडेजा ने भी खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें कई सलाह दी। जडेजा ने कहा, ‘ये सीखने का शानदार मंच है और इससे खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को जानने में मदद मिलती है।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए ये टूर्नामेंट हमेशा विशेष रहेगा क्योंकि मैं उस टीम का हिस्सा था जिसने 2008 में विराट कोहली के नेतृत्व में खिताब जीता था।’ आपको बता दें कि कुलदीप यादव इस टूर्नामेंट में भी हैट्रिक ले चुके हैं और इस मौके पर कुलदीप ने कहा, ‘पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में मुझे कोई विकेट नहीं मिला। मैंने स्कॉटलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली जो मेरे और टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण था।’ 

उन्होंने कहा, ‘बाद में मैंने बाकी मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी (मेरे नाम हैट्रिक है)। कभी ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ हैट्रिक का सपना नहीं देखा था। अब मेरे नाम दो हैट्रिक हैं, एक अंडर-19 विश्व कप में और दूसरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में।’ भारत पांच बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है और तीन बार खिताब जीतने में सफल रहा। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement