Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Aus : स्टीव स्मिथ ने दिया बड़ा बयान, बन सकते हैं दोबारा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान

Ind vs Aus : स्टीव स्मिथ ने दिया बड़ा बयान, बन सकते हैं दोबारा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान

स्टीव स्मिथ ने गुरूवार को कहा कि उनके दोबारा कप्तान बनने पर टीम में बात हो रही है और वह टीम के हित में कुछ भी करने के लिये तैयार हैं। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : Dec 10, 2020 12:31 pm IST, Updated : Dec 10, 2020 12:31 pm IST
Steve Smith- India TV Hindi
Image Source : GETTY Steve Smith

एडीलेड| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने गुरूवार को कहा कि उनके दोबारा कप्तान बनने पर टीम में बात हो रही है और वह टीम के हित में कुछ भी करने के लिये तैयार हैं। स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर ने मार्च 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़खानी मामले में भूमिका को लेकर पद छोड़ दिये थे। उसके बाद से टिम पेन टेस्ट टीम के और आरोन फिंच सीमित ओवरों में कप्तान हैं। 

स्मिथ ने आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में दोबारा कप्तानी के सवाल पर कहा ,‘‘इस तरह की बातचीत हो रही है। कोच जस्टिन लैंगर ने इस बारे में जवाब दिया है। इसके लिये एक प्रक्रिया होती है जिसे पूरा करना होता है।’’ 

36 वर्ष के पेन अपने कैरियर के आखिरी दौर में हैं लिहाजा नये कप्तान को लेकर बात हो रही है। स्मिथ ने कहा कि वह टीम के हित में कुछ भी करने के लिये तैयार हैं। उन्होंने कहा ,‘‘मैं वही करूंगा जो टीम के हित में हो और टीम को आगे ले जाये। मेरे वश में जो कुछ होगा, मैं करूंगा।’’ 

स्मिथ 2019 के बीच में प्रतिबंध की अवधि पूरी होने के बाद टीम में लौटे लेकिन कप्तानी नहीं की। उन्होंने कहा ,‘‘मैं अभी जहां हूं, उससे खुश हूं। लेकिन जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं, टीम के लिये जो सही होगा, वही करूंगा।’’ 

सौरव और कुंबले मेरे लिए कप्तान के रूप में हमेशा खास रहेंगे : पार्थिव पटेल

ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस को उपकप्तान बनाया है जबकि मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड को भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है। भारत ने टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है। चोटिल फिंच की जगह मैथ्यू वेड ने कप्तानी की थी। कोच लैंगर ने कहा ,‘‘स्मिथ के दोबारा कप्तान बनने तक एक प्रक्रिया से गुजरना होगा।’’ 

एलन बॉर्डर का मानना, ऑस्ट्रेलियाई टीम में सलामी बल्लेबाज का विकल्प हो सकते हैं शॉन मार्श

खिलाड़ियों की चोटों से परेशान ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सकता है। स्मिथ तीसरे नंबर पर उतर सकते हैं जबकि लाबुशेन पारी का आगाज कर सकते हैं। स्मिथ ने कहा ,‘‘इससे मैं ज्यादा चिंतित नहीं हूं। मैने तीसरे नंबर पर काफी बल्लेबाजी की है। तीसरे या चौथे या उससे नीचे भी आने से दिक्कत नहीं है। तीसरे नंबर पर कई बार पारी का पहला ओवर भी खेलना पड़ जाता है तो तीसरे नंबर पर उतरने वाला पारी का आगाज भी कर सकता है।’’ 

सौरव और कुंबले मेरे लिए कप्तान के रूप में हमेशा खास रहेंगे : पार्थिव पटेल

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement