Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs BAN : चहल ने बताया गेंदबाजों को ड्यू से लड़ने का गुरुमंत्र, स्टंपिंग में पंत की भूल पर दिया ये बयान

IND vs BAN : चहल ने बताया गेंदबाजों को ड्यू से लड़ने का गुरुमंत्र, स्टंपिंग में पंत की भूल पर दिया ये बयान

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का दूसरा मैच राजकोट में खेला गाया जिसे टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा की आतिशी पारी और चहल की फिरकी के दम पर 8 विकेट से जीता। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : November 07, 2019 23:01 IST
Yuzvendra Chahal, Rishabh Pant, Rishabh Pant Stumping, IND vs BAN- India TV Hindi
Image Source : BCCI IND vs BAN : Yuzvendra Chahal told the bowlers to fight against DUE, Rishabh Pant Stumping

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का दूसरा मैच राजकोट में खेला गाया जिसे टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा की आतिशी पारी और चहल की फिरकी के दम पर 8 विकेट से जीता। इसी जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस मैच में युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर अपना अनुभव दिखाते हुए 4 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिए। ये दो विकेट मुशफिकुर और सौम्य सरकार के थे जिन्होंने पिछले मैच में बांग्लादेश की जीत में अहम भूमिका दिलाई थी।

इस मैच में चहल की गेंद अच्छी खासी घूम रही थी। मैच के बाद चहल ने कहा 'जब मैने पहली गेंद डाली तो मैंने देखा गेंद घूम रही है, तब आपको यह तय करना होता है कि कौन सी गेंद आपको तेज डालनी है और कौन सी धीमी।' 

रात के मैच में गेंदबाजों को गेंद डालने में अधिक परेशानी होती है क्योंकि गेंद गिली हो जाती है, इस मैच में भी ड्यू की वजह से गेंदबाजों को दिक्कत हुए लेकिन चहल की धार कम नहीं हुई। चहल ने अपने इस राज के बारे में बताया कि जब मैं टीम इंडिया का हिस्सा था तो मैं गिली गेंद से गेंदबाजी करता था। हम भारत में हर जगह ड्यू के साथ खेलने के आदि हो गए हैं।

वहीं पारी के छठे और चहल के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज लिटन ने क्रीज से निकलकर जोरदार शॉट मारने का प्रयास किया। हालांकि वो गेंद को पढने में विफल रहे और गेंद पंत के दस्तानों में समां गई और उन्होंने जब तक लिटन क्रीज पर आते स्टंपिंग भी कर दी। जिसके बाद इस विकेट को थर्ड अम्पायर ने एक बार चेक करने की कोशिश की तो स्टंपिंग करते समय ऋषभ पंत के ग्लव्स स्टंप्स के उपर थे। जो की नियमों के अनुसार गलत थे, जिसके चलते बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिए जाने के साथ-साथ गेंद को भी नो बॉल ठहराया गया। 

पंत की इस भूल पर चहल ने कहा 'स्टंपिंग छूटती रहती है, मैंने भी कई कैच छोड़ी है। भाग्य हमारा साथ नहीं था। मैं हमेशा ये देखता हूं कि बल्लेबाज मेरी गुगली पढ़ पा रहा है या नहीं उसके हिसाब से मैं उसे मिडल और लेग स्टंप पर गेंदबाजी करता हूं। जब आप पावरप्ले और अंत के ओवर में गेंदबाजी करते हो तो इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है।' 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement