Monday, May 20, 2024
Advertisement

आर अश्विन की काट के लिए ट्रेविस हेड लेंगे जूनियर क्रिकेटर की मदद

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन का डर सता रहा है। अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेट चटकाने के लिए जाना जाता है और ऐसे में कंगारू टीम उनसे घबराई हुई नजर आ रही है।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: December 03, 2018 10:33 IST
R Ashwin and Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES R Ashwin and Virat Kohli

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन का डर सता रहा है। अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेट चटकाने के लिए जाना जाता है और ऐसे में कंगारू टीम उनसे घबराई हुई नजर आ रही है। हैरान करने वाली बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ड्रेविड हेड अश्विन की काट के लिए अपने जूनियर खिलाड़ी हैरी नीलसन से सलाह लेने की तैयारी कर रहे हैं। भारत के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में नीलसन ने अश्विन का सामना शानदार तरीके से किया था और उन्होंने 100 रनों की पारी खेली थी।

हेड ने कहा, 'हैरी ने प्रैक्टिस मैच में अश्विन का सामना बेहतरीन तरीके से किया। इसलिए मैं उनसे बात करने को लेकर उत्साहित हूं।' अश्विन का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रहा है और अश्विन ने कंगारुओं के खिलाफ 14 टेस्ट मैचों में 71 विकेट झटके हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का अश्विन से घबराना लाजमी है।

हालांकि हेड ने ये भी दावा किया कि उनके बल्लेबाज अश्विन और स्पिनर्स का सामना अच्छे से कर सकते हैं। हेड ने कहा, 'मैंने अश्विन को इससे पहले भी खेला है। आईपीएल में मैं उनका सामना कर चुका हूं। लेकिन टेस्ट क्रिकेट की बात अलग है। मेरा मानना है कि हमारे बल्लेबाज स्पिन अच्छे से खेल सकते हैं।'

हेड ने ये भी मामा कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विराट कोहली पर दबाव बनाने में कामयाब रहेंगे। हेड ने कहा, 'कोहली को मैं गेंदबाजी तो कराऊंगा नहीं ऐसे में मुझे उनकी कमजोरी ढूंढने की जरूरत नहीं है। लेकिन मुझे लग रहा है कि हमारे गेंदबाज कोहली पर दबाव डालने में जरूर कामयाब होंगे। हमारे तीन तेज गेंदबाजों (मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड) का सामना करना आसान नहीं होगा।' 

हेड ने ये भी कहा कि इस बार ऑस्ट्रेलिया अपनी जुबान की जगह खेल में आक्रामता दिखाएगा। आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस बार जीत के दावेदार के रूप में ऑस्ट्रेलिया गई है और हर कोई भारतीय टीम पलड़ा भारी मान रहा है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement