Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Ban, Day Night Test: 'पिंक बॉल' बनी बांग्लादेश के लिए अभिशाप, पहले दिन ही चोटिल होकर बाहर हुए दो खिलाड़ी

Ind vs Ban, Day Night Test: 'पिंक बॉल' बनी बांग्लादेश के लिए अभिशाप, पहले दिन ही चोटिल होकर बाहर हुए दो खिलाड़ी

मिराज ने दास के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद बल्लेबाजी भी की थी। वहीं ताइजुल फील्डिंग के दौरान टीम में आए हैं और गेंदबाजी कर सकते हैं।

Reported by: IANS
Published : November 22, 2019 19:26 IST
Bangladesh Player during Pink Ball Test Match- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Bangladesh Player during Pink Ball Test Match

कोलकाता। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे दिन-रात प्रारूप के टेस्ट मैच में पहले दिन शुक्रवार को बांग्लादेश के लिए कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। पहली पारी में 106 रनों पर ढेर होने वाली बांग्लादेश के दो खिलाड़ी लिटन दास और नईम हसन चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए हैं। टीम ने दास के स्थान पर मेहेदी हसन मिराज और नईम के स्थान पर ताइजुल इस्लाम को कॉन्सेशन खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया है।

मिराज ने दास के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद बल्लेबाजी भी की थी। वहीं ताइजुल फील्डिंग के दौरान टीम में आए हैं और गेंदबाजी कर सकते हैं।

दास को मोहम्मद शमी की गेंद सिर में लग गई थी जिसके कुछ देर बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। उन्हें सिटी अस्पताल में सीटी स्कैन के लिए ले जाया गया है।

वहीं नईम को चायकाल के बाद हेलमेट पर गेंद लगी। नईम ने 19 रन बनाए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement