Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs SA: टॉस के लिए एक नहीं बल्कि मैदान में आए दो साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी फिर भी कोहली ने मारी बाजी

Ind vs SA: टॉस के लिए एक नहीं बल्कि मैदान में आए दो साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी फिर भी कोहली ने मारी बाजी

साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ एशिया में खेले गये मैचों में 9 बार टॉस हार चुके है जिससे दसवीं बार अपनी किस्मत को बदलने के लिए वो टेम्बा बावुमा को साथ लाए थे

Written by: India TV Sports Desk
Published : Oct 19, 2019 10:30 am IST, Updated : Oct 19, 2019 11:12 am IST
INDIA VS SOUTH AFRICA THIRD TEST MATCH TOSS- India TV Hindi
Image Source : BCCI INDIA VS SOUTH AFRICA THIRD TEST MATCH TOSS

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले जाने वाले सीरीज के अंतिम व तीसरे टेस्ट मैच में एक शानदार वाकया देखने को मिला। जिसमें इस बार टॉस जीतने के लिए साउथ अफ्रीकी कप्तान अकेले नहीं बल्कि टीम के एक और खिलाड़ी को अपने साथ मैदान में लेकर उतरे लेकिन इसके बावजूद वो टॉस हार गए। ऐसे में जैसे हो साउथ अफ्रीकी कप्तान टॉस हारे भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी हंसी रोक नहीं पाए और उन्होंने तुरंत हँसते हुए पहले खेलने का फैसला किया।

ऐसे में आप सोच रहे होंगे आखिर साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस अपने साथ अन्य खिलाड़ी टेम्बा बावुमा को टॉस के समय मैदान में क्यों लेकर आए। दरअसल बता दें कि साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ एशिया में खेले गये मैचों में 9 बार टॉस हार चुके है जिससे दसवीं बार अपनी किस्मत को बदलने के लिए वो टेम्बा बावुमा को साथ लाए थे मगर किस्मत नहीं पलटी और टॉस फिर भी हार गए। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सीरीज में तीसरी बार टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी। 

बता दें की भारत तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले ही 2-0 से अजेय बढ़त ले चूका है जिसके चलते अंतिम मैच में वो जीत हासिल कर साउथ अफ्रीका का क्लीन स्वीप करना चाहेगा। जबकि साउथ अफ्रीका ने अंतिम मैच में जीत के लिए टीम में 5 बदलाव किये हैं। वो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेली जाने वाली सीरीज के अंतिम मैच में हर हाल में जीत हासिल कर अंको का खाता खोलना चाहेगी। (लाइव क्रिकेट स्कोर के लिए यहाँ क्लिक करें) 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement