Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, अमित मिश्रा की वापसी

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, अमित मिश्रा की वापसी

मुंबई: लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने आज चार साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की जबकि अनुभवी हरभजन सिंह को भी आगामी श्रीलंका दौरे के लिये 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम में जगह दी

India TV Sports Desk
Published : Jul 23, 2015 12:01 pm IST, Updated : Jul 23, 2015 01:40 pm IST
SL दौरे के लिए टीम...- India TV Hindi
SL दौरे के लिए टीम इंडिया ऐलान, अमित मिश्रा की वापसी

मुंबई: लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने आज चार साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की जबकि अनुभवी हरभजन सिंह को भी आगामी श्रीलंका दौरे के लिये 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम में जगह दी गई है ।

बत्तीस बरस के मिश्रा के अलावा बांग्लादेश में इस महीने की शुरूआत में एक टेस्ट खेलने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है ।

लेग स्पिनर कर्ण शर्मा को चोट के कारण बाहर रखा गया है जबकि युवा बल्लेबाज के एल राहुल ने टीम में जगह बरकरार रखी है ।

सीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने चयन समिति की बैठक के बाद टीम का ऐलान किया । बैठक में टेस्ट कप्तान विराट कोहली भी मौजूद थे ।
चयनकर्ताओं ने गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग और प्रग्यान ओझा जैसे सीनियर खिलाडि़यों को फिर जगह नहीं दी है । खराब फार्म में चल रहे रविंद्र जडेजा को भी बाहर रखा गया है ।

मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा , अमित मिश्रा हमेशा रणनीति का हिस्सा था । पिछले साल वह रिजर्व में था । अंतिम एकादश का चयन कप्तान करता है । हालात को देखते हुए इस दौरे के लिये हमने उसे चुना ।

उन्होंने कहा , प्रग्यान के नाम पर भी चर्चा की गई लेकिन सिर्फ 15 खिलाडि़यों को चुना जा सकता था और श्रीलंका की पिचों को देखते हुए हमने मिश्रा को तरजीह दी ।

श्रीलंका दौरे के लिए घोषित टीम इंडिया :

विराट कोहली (कप्तान)
चेतेश्वर पुजारा
मुरली विजय
शिखर धवन
अजिंक्य रहाणे
रोहित शर्मा
लोकेश राहुल
रिद्धिमान साहा
भूवनेश्वर कुमार
आर. अश्विन
हरभजन सिंह
इशांत शर्मा
उमेश यादव
अमित मिश्रा
वरुन एरॉन

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement