Saturday, May 11, 2024
Advertisement

जब नेहरा ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टी-20 सिरीज़ में दिखाया बड़ा दिल, दे दी इस बॉलर की ख़ातिर क़ुर्बानी

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हाल ही में हुई टी-20 सिरीज़ में आशीष नेहरा की प्लेइंग XI में जगह नहीं बन पा रही थी इसलिए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बाहर बैठाया लेकिन सच्चाई कुछ और ही है.

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: November 02, 2017 15:31 IST
Ashish Nehra- India TV Hindi
Ashish Nehra

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हाल ही में हुई तीन मैचों की टी-20 सिरीज़ में हालंकि फ़ास्ट बॉलर आशीष नेहरा टीम में थे लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौक़ा नहीं दिया गया था जिससे उनके फ़ैंस को बहुत निराशा हुई थी. कहा जा रहा था कि नेहरा की प्लेइंग XI में जगह नहीं बन पा रही थी इसलिए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बाहर बैठाया लेकिन सच्चाई तो कुछ और ही है.

espncricinfo के अनुसार नेहरा ने बुधवार को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पहले टी-20 मैच के बाद क्रिकेट को अलविदा करते ही मीडिया से कहा कि उन्होंने ख़ुद बाहर बैठने का फ़ैसला किया था. उन्होंने कहा, "बहुत से लोग कह रहे हैं कि नेहरा ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ नहीं खेला. जब मैं वहां गया तो एक योजना के तहत गया था. मुझे लगा कि भुवनेश्वर कुमार तैयार है. अगर आपने पहले देखा हो तो बूमराह और मैं खेल रहे थे. दो स्पिनर्स और तीसरा फ़ास्ट बॉलर हार्दिक पंड्या था. इसका मतलब भुवी नहीं खेल रहा. इस साल IPL सीज़न के पहले वह (भुवी) भी ख़राब दौर से गुज़र रहा था. IPL के बाद मुझे लगा कि बतौर बॉलर मुझे भुवी की क़ीमत पर नहीं खेलना चाहिये.''

नेहरा ने कहा, "अगर अगले पांच-छह महाने में कोई बड़ा इवेंट होता जैसे विश्व कप या अगर मेरी अगले दो साल तक खेलने की योजना होती है तब तो प्लेइंग इलेवन में मेरी जगह बनती है लेकिन अगर कोई मुझसे बेहतर खेल रहा है तो ये जगह उसे मिलनी चाहिए. ऐसा नहीं कि टीम में रखकर मुझ पर कोई एहसान किया जा रहा है. आप मेरा दो साल का रिकॉर्ड देख सकते हैं. जब मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा था, तब मैंने विराट और रवि शास्त्री से कहा कि ऐसा नहीं है कि मैं खेलना नहीं चाहता. अगर आपको तीन फ़ास्ट बॉलरों की ज़रुरत है तो मैं हाज़िर हूं. या फिर अगर विराट कहता है- 'नही, मुझे तुम्हारी ज़रुरत है, तो मैं तैयार हूं. हैदराबाद में बारिश में मैच धुल गया वर्ना मैं खेलने वाला था. टीम की बेहतरी के लिए ये मेरा फ़ैसला था."

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement