Friday, March 29, 2024
Advertisement

IND v ENG : बल्ले नहीं गेंद से पलटा जो रूट ने मैच, करियर में पहली बार हासिल किया ये बड़ा मुकाम

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में दूसरे दिन इंग्लिश कप्तान जो रूट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को 145 रनों पर ढेर कर दिया।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: February 25, 2021 16:33 IST
IND v ENG : बल्ले नहीं गेंद...- India TV Hindi
Image Source : ECB IND v ENG : बल्ले नहीं गेंद से पलटा जो रूट ने मैच, करियर में पहली बार हासिल किया ये बड़ा मुकाम

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में दूसरे दिन इंग्लिश कप्तान जो रूट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को 145 रनों पर ढेर कर दिया। रूट ने महज 6.2 ओवर में 8 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। ये रूट के टेस्ट करियर का पहला 5 विकेट हॉल प्रदर्शन है। इससे पहले उनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 87 रन देकर 4 विकेट था जो उन्होंने 16 जनवरी 2020 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था।

रूट का ये प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी इंग्लिश कप्तान का चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले गबी एलन (80 रन देकर 7 विकेट), आर्थर गिलिगन (7 रन देकर 6 विकेट) और बॉब विलिस (101 रन देकर 6 विकेट) ये कारनामा कर चुके हैं।

इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही रूट एशिया में 5 विकेट लेने वाले पहले इंग्लिश कप्तान बन गए हैं। यही नहीं, रूट 1983 के बाद 5 विकेट लेने का कारनामा करने वाले पहले इंग्लिश कप्तान हैं। डे-नाइट टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले रूट पहले स्पिन गेंदबाज भी बन गए हैं। ये दूसरी बार है जब एक ही टेस्ट में दो स्पिन गेंदबाजों ने 5 विकेट लेने का कमाल किया है। अहमदाबाद में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की पहली पारी में अक्षर पटेल ने 6 विकेट अपने नाम किए थे।

बतौर कप्तान टेस्ट में रूट सबसे किफायती गेंदबाजी का प्रदर्शन करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में पहले नंबर पर आर्थर गिलिगन है जिन्होंने 1924 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे। 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement