Friday, April 26, 2024
Advertisement

IND vs AFG: भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बाकी, विराट कोहली ने मैच जीतने के बाद दिया बयान

विराट कोहली ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद अभी भी नहीं छोड़ी है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचने का सफर काफी कठिन हो गया है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: November 03, 2021 23:52 IST
Kohli gave a statement after winning the match IND vs AFG India's hope of reaching the semi-finals r- India TV Hindi
Image Source : AP Kohli gave a statement after winning the match IND vs AFG India's hope of reaching the semi-finals remains

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद अभी भी नहीं छोड़ी है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचने का सफर काफी कठिन हो गया है। अफगानिस्तान पर आज 66 रनों से मिली जीत के बाद टीम इंडिया का काफी मनोबल बढ़ा है। इस जीत के बाद कोहली ने कहा कि  मैं उम्मीद तो नहीं छोड़ने वाले में से हूं।

विराट कोहली ने मैच के बाद कहा "आज सही मायनों में अच्छी पिच थी और इसका हमने फ़ायदा उठाया, बल्लेबाज़ों ने रन बनाया। कई ऐसे फ़ैसले होते हैं जो हमें अचानक लेने होते हैं और इसलिए ही आज मैं बल्लेबाज़ी करने नहीं आया है और वैसे बल्लेबाज़ों को ऊपर भेजा जो इसमें महारत रखते हैं और उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ अपने काम को अंजाम दिया। हम आगे होने वाले मैचों में भी बेहद पॉजिटिव तौर पर देख रहे हैं और हम इसे एक उम्मीद की तरह देख रहे हैं कि अगर कोई मौक़ा मिलता है तो फिर हम उसे भुनाएंगे और क्या पता आप वहां पहुंच जाएं, मैं उम्मीद तो नहीं छोड़ने वाले में से हूं। इस मैच के लिए अच्छा पॉज़िटिव ये रहा कि रोहित शर्मा और केएल राहुल लय में दिखे और साथ ही साथ आर अश्विन ने जिस बेहतरीन अंदाज़ में वापसी की वह क़ाबिल-ए-तारीफ़ थी।"

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा और केएल राहुल के अर्धशतक के दम पर 210 रन बनाए। रोहित और राहुल के अलावा हार्दिक ने 13 गेंदों पर 35 और ऋषभ ने 13 गेंदों पर 27 रन की नाबाद पारी खेली। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना सकी। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं लंबे अरसे बाद इस फॉर्मेट में वापसी कर रहे अश्विन ने दो विकेट हासिल किए। 

अफगानिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद नबी ने कहा "हम ओस की वजह से बाद में बल्लेबाज़ी करना चाहते थे, लेकिन एक तो ओस भी कम रही आज और ऊपर से पिच भी बेहतरीन थी। भारत ने इतना बड़ा स्कोर बना दिया था जिसका दबाव भी हमारे ऊपर था।"

74 रन की नाबाद पारी खेलने वाले रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। रोहित ने मैच के बाद कहा "हम जानते थे कि सिर्फ़ जीत नहीं चाहिए बल्कि एक बड़ी जीत के साथ नेट रनरेट को भी बेहतर करने पर हमारी नज़र थी और इसी रणनीति के साथ हम उतरे थे। अच्छा लगा कि हमने शानदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की और उम्मीद करेंगे कि आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखूं।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement