Monday, April 29, 2024
Advertisement

मिताली राज ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद कही ये बात

भारतीय महिला टेस्ट और एकदिवसीय टीम की कप्तान ने कहा, ‘‘मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरी यात्रा देश भर की युवा लड़कियों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करेगी।’’   

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: November 14, 2021 11:54 IST
Mithali Raj said this after being honored with Major Dhyan Chand Khel Ratna Award- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Mithali Raj said this after being honored with Major Dhyan Chand Khel Ratna Award

नई दिल्ली। प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने वाली पहली महिला क्रिकेटर मिताली राज ने उम्मीद जताई कि उनकी उपलब्धियां देश की युवा लड़कियों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करेगी। भारतीय महिला क्रिकेट की 38 साल की इस दिग्गज खिलाड़ी को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने देश के सर्वोच्च खेल सम्मान खेल रत्न से सम्मानित किया। वह इस साल इस पुरस्कार को हासिल करने वाले 12 खिलाड़ियों में से एक हैं। 

मिताली ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘खेल में महिलाएं परिवर्तन की शक्तिशाली मुख्य स्रोत होती हैं और जब उन्हें वह सराहना मिलती है जिसकी वे हकदार होती हैं, तो यह अपने सपनों को पूरा करने की चाह रखने वाली कई अन्य महिलाओं में बदलाव के लिए प्रेरणास्रोत बनती हैं।’’ 

भारतीय महिला टेस्ट और एकदिवसीय टीम की कप्तान ने कहा, ‘‘मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरी यात्रा देश भर की युवा लड़कियों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करेगी।’’ 

मिताली ने दो दशक से लंबे करियर में देश के लिए 12 टेस्ट, 220 एकदिवसीय और 89 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement