Saturday, April 27, 2024
Advertisement

नस्लीय टिप्पणी पर शिकायत करने वाले मोहम्मद सिराज की नाथन लॉयन ने की तारीफ

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन कुछ दर्शकों ने नस्लीय टिप्पणी की थी। सिराज ने तुरंत इसकी शिकायत की और भारतीय टीम ने भी इस मुद्दे पर शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद सुरक्षा अधिकारियों ने छह दर्शकों को मैदान से बाहर कर दिया।  

IANS Edited by: IANS
Published on: January 13, 2021 14:01 IST
Nathan Lyon, Mohammed Siraj, racial remarks, sports, cricket- India TV Hindi
Image Source : GETTY Mohammed Siraj

ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ने नस्लीय टिप्पणी को बेहद खराब बताया है और अधिकारियों से इसके खिलाफ बैन लगाने तथा दर्शकों में से गलती करने वाले लोगों को सजा देने को कहा है। लॉयन सिडनी टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों पर हुई नस्लीय टिप्पणी को लेकर बोल रहे थे। 

लॉयन ने बुधवार को कहा, "किसी भी तरह की नस्लीय टिप्पणी या किसी भी तरह की अभद्र भाषा के लिए कोई जगह नहीं है। मुझे लगता है कि लोग सोचते हैं कि यह मजाक है लेकिन इसका असर दूसरी तरह से भी हो सकता है। क्रिकेट सभी के लिए है और इसके लिए कोई जगह नहीं है। यह बेहद खराब है।"

यह भी पढ़ें- इस साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी से प्ररेणा लेकर अश्विन ने सिडनी टेस्ट को कराया ड्रॉ

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन कुछ दर्शकों ने नस्लीय टिप्पणी की थी। सिराज ने तुरंत इसकी शिकायत की और भारतीय टीम ने भी इस मुद्दे पर शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद सुरक्षा अधिकारियों ने छह दर्शकों को मैदान से बाहर कर दिया।

33 साल के ऑफ स्पिनर को लगता है कि सिराज ने जो किया उसने कई खिलाड़ियों को नस्लवाद के खिलाफ बोलने को प्रेरित किया।

उन्होंने कहा, "सिराज का शिकायत करना दूसरे लोगों को प्रेरित कर सकता है। यह पूरी तरह से खिलाड़ी पर निर्भर है और इस पर कि वह इससे किस तरह से प्रभावित होते हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि लोग आकर हमें देख सकते हैं और खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणियां न हों। जैसा मैंने कहा, क्रिकेट ऐसा खेल है जो सबके लिए है।"

यह भी पढ़ें- स्टीव स्मिथ के आलोचकों पर भड़के कोच जस्टिन लैंगर, उनपर लग रहे आरोपों को बताया 'बकवास'

लॉयन ने कहा कि वह खुद इस तरह की चीजों का सामना कर चुके हैं।

उन्होंने कहा, "मैंने भी इस तरह की चीजों का सामना किया है, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका, और कहीं भी। इसलिए जाहिर सी बात है कि इसके लिए कोई जगह नहीं है। मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर आप इसे रोक सकते हैं, लेकिन जो यह कर रहा है उसे हटाया जा सकता है। हमारे पास सुरक्षा अधिकारी हैं। इसके लिए बिल्कुल भी जगह नहीं हैं।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement