Saturday, May 18, 2024
Advertisement

विवाद से हार्दिक पंड्या को करियर में नई ऊंचाइयां छूने में मदद मिल सकती है: विराट कोहली

महिलाओं के प्रति अनुचित टिप्पणी के लिए पंड्या को अब भी जांच का सामना करना होगा।

Reported by: IANS
Updated on: January 28, 2019 18:46 IST
विवाद से हार्दिक...- India TV Hindi
Image Source : AP विवाद से हार्दिक पंड्या को करियर में नई ऊंचाइयां छूने में मदद मिल सकती है: विराट कोहली 

माउंट माउंगानुइ (न्यूजीलैंड): भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को उम्मीद जताई कि टीवी शो पर महिलाओं के प्रति अनुचित टिप्पणी के कारण निलंबन के बाद सफल वापसी करने वाले आलरांडर हार्दिक पंड्या ‘बेहतर क्रिकेटर’ बनकर उभरेंगे और नई ऊंचाइयां हासिल करेंगे। 

महिलाओं के प्रति अनुचित टिप्पणी के लिए पंड्या को अब भी जांच का सामना करना होगा लेकिन उन्होंने सोमवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने गेंदबाजी में दो विकेट चटकाने के अलावा न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का शानदार कैच लपका। उन्हें हालांकि बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। 

पंड्या और लोकेश राहुल की चैट शो पर टिप्पणी की निंदा करने वाले कोहली ने सोमवार को इस ऑलराउंडर की तारीफ की। 

कोहली ने तीसरे वनडे में सात विकेट की जीत के साथ भारत के पांच मैचों की सीरीज में विजयी बढ़त बनाने के बाद कहा, ‘‘जीवन में इस तरह की स्थिति से निपटने के दो ही तरीके हैं। या तो आप टूट जाते हो या आप इस स्थिति से सबक लेते हो और चीजों को सही करने के लिए इसे प्रेरणा के रूप में देखते हो।’’ 

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘क्रिकेटर के लिए खेल से प्यारा कुछ नहीं है। आप अपनी पूरी ऊर्जा खेल पर लगा देते हो, अगर आप खेल का सम्मान करते हो तो खेल बदले में आपका सम्मान करता है। यह कोई राकेट साइंस नहीं है।’’ 

कोहली ने कहा कि पंड्या ने वापसी करते हुए इस मैच में जरूरी जज्बा दिखाया और वह सुधार की राह पर है। 

उन्होंने कहा, ‘‘आपको कुछ अतिरिक्त करने की जरूरत नहीं है (पंड्या जैसी स्थिति में)। जो भी इसमें से सकारात्मकता के साथ निकलेगा वह अपने करियर में नई ऊंचाइयां हासिल कर सकता है जैसा कि अतीत में हमने कई क्रिकेटरों के साथ देखा।’’ 

कोहली ने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि वह इसी सही राह पर चलेगा और बेहतर क्रिकेटर बनेगा और मुझे लगता है कि वह ऐसा कर सकता है।’’ 

इसी महीने पंड्या और राहुल को बीसीसीआई ने जांच लंबित रहने तक ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश वापस भेज दिया था। 

ऐसा लग रहा था कि वह न्यूजीलैंड के पूरे दौरे से भी बाहर रहेंगे लेकिन प्रशासकों की समिति (सीओए) ने पिछले हफ्ते उन पर लगा अंतरिम निलंबन हटा दिया और अब उनके भविष्य का फैसला लोकपाल करेगा जिसे अब तक उच्चतम न्यायालय ने नियुक्त नहीं किया है। 

कोहली ने कहा कि दुनिया की कोई भी टीम पंड्या को अपनी टीम के साथ जोड़ना पसंद करेगी। 

उन्होंने कहा, ‘‘उसका टीम में होना काफी अच्छा है। वह टीम को संतुलन देता है। उसे आज जिस तरह गेंदबाजी की वह दर्शाता है कि उसने वापस जाकर अभ्यास किया। आप उसके जज्बे को देखकर ऐसा कह सकते हो, उसने दो अहम विकेट भी चटकाए।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement