Thursday, May 09, 2024
Advertisement

पूनम की शतकीय पारी से महिला टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को दिया चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

भारतीय टीम ने पूनम के 123 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से नाबाद 104 रनों की बदौलत 266 रन का स्कोर बनाया। पूनम ने इससे पहले दूसरे तथा तीसरे वनडे में अर्धशतक जड़ा था।

IANS Reported by: IANS
Published on: March 14, 2021 12:53 IST
Poonam Raut- India TV Hindi
Image Source : BCCI.TV Poonam Raut

लखनऊ| पूनम राउत (नाबाद 104) के शतक से भारतीय महिला टीम ने यहां भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ खेले जा रहे चौथे वनडे मुकाबले में रविवार को निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट पर 266 रन बनाए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पूनम के 123 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से नाबाद 104 रनों की बदौलत 266 रन का स्कोर बनाया। पूनम ने इससे पहले दूसरे तथा तीसरे वनडे में अर्धशतक जड़ा था।

भारत ने इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स की जगह प्रिया पुनिया को अंतिम एकादश में शामिल किया। इससे पहले, भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 17 के कुल स्कोर पर स्मृति मंधाना (10) का विकेट गंवाया। पहला झटका लगने के बाद प्रिया ने पूनम के साथ पारी को आगे बढ़ाया। उनकी साझेदारी और बड़ी होती उससे पहले ही प्रिया अपना विकेट गंवा बैठी। प्रिया ने 51 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 32 रन बनाए।

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : रोहित शर्मा के बाहर होने से भड़के वीरेंद्र सहवाग, कहा मेरा टीवी ऑफ ही रहेगा

इसके बाद पूनम और कप्तान मिताली राज ने भारतीय पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की। मिताली के आउट होने के साथ ही इस साझेदारी का अंत हो गया। मिताली ने 71 गेंदों पर चार चौकों के सहारे 45 रन बनाए। मिताली के बाद हरमनप्रीत कौर ने जिम्मेदारी संभाली और 35 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए। इनके अलावा दीप्ति शर्मा चार गेंदों पर एक चौके के सहारे आठ रन बनाकर नाबाद रहीं।

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : आर्चर ने माना, टी20 विश्वकप और एशेज से पहले अपनी इस चोट पर दे रहे हैं ध्यान

दक्षिण अफ्रीका की ओर से तुमी सेखुखुने ने दो विकेट, शब्निम इस्माइल ने एक विकेट और नोंदुमिसो शंगासे ने एक विकेट लिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement