Monday, April 29, 2024
Advertisement

रणजी ट्राफ़ी: 2 सेन्चुरी लगाने वाले यूसुफ़ पठान भिड़े फील्ड पर

यूसुफ पठान ने 111 और 136* रन की शानदार पारियां खेलीं लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. शायद यही वजह है कि अमूमन शांत रहने वाले यूसुफ पठान मैदान में विरोधी खिलाड़ी से भिड़ गए.

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: October 10, 2017 14:27 IST
Yusuf Pathan- India TV Hindi
Yusuf Pathan

इंदौर: बड़ौदरा के स्टार ऑलराउंडर और टीम इंडिया के भी तूफ़ानी बल्लेबाज़ रहे युसूफ पठान के दो शतक भी मध्यप्रदेश के ख़िलाफ़ उनकी टीम को हार से नहीं बचा पाए. बड़ोदरा को बोनस अंक तो मिले लेकिन जीत नहीं मिल सकी. इंदौर के होलकर स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी ग्रुप- सी के मैच में यूसुफ पठान ने 111 और 136* रन की शानदार पारियां खेलीं लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. शायद यही वजह है कि अमूमन शांत रहने वाले यूसुफ पठान मैदान में विरोधी खिलाड़ी से भिड़ गए. मामला इतना बढ़ गया था कि मध्यप्रदेश के कप्तान और अंपायर्स को बीच बचाव करना पड़ा. 

दरअसल बड़ौदरा की पहली इनिंग में यूसुफ पठान अपने छोटे भाई इरफान पठान के साथ बैटिंग कर रहे थे। तभी यूसुफ की मप्र के बॉलर मिहिर हिरवानी से बहस हो गई।

शॉट खेलते ही यूसुफ रन लेने के लिए दौड़े वहीं हिरवानी बॉल पकड़ने की लिए बड़े। इससे यूसुफ को लगा कि बॉलर उनका रास्ता रोकने की कोशिश कर रहा है। इसी बीच मप्र के फील्डर अंकित शर्मा ने बैट्समैन को रनआउट करने की कोशिश की और उनका थ्रो यूसुफ के हाथ में लग गया। इस पर पहले यूसुफ ने मिहिर हिरवानी पर कमेंट किया, तो हिरवानी भी पीछे नहीं रहे और मामला बढ़ गया। बाद में अंपायर के बीच-बचाव और मप्र के कप्तान देवेंद्र बुंदेला ने मामले को शांत करवाया।

बहरहाल, मध्यप्रदेश ने पहले बैटिंग करते हुए पहली इनिंग में 8 विकेट खोकर 551 रन बनाए। शुभम शर्मा ने 196, अंकित शर्मा ने 104 और कप्तान देवेंद्र बुंदेला ने 99 रन की इनिंग खेली। बदौड़ा के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट स्वप्निल सिंह ने लिए। जवाब में बड़ौदा ने अपनी पहली इनिंग में 302 रन बनाए और वो फॉलोऑन नहीं टाल सकी। उसके लिए यूसुफ पठान ने 111 और कप्तान इरफान पठान ने 80 रन बनाए।

मप्र के लिए ईश्वर पांडे, आवेश खान, अंकित शर्मा और मिहिर हिरवानी ने 2-2 विकेट लिए। पुनीत दाते को 1 विकेट मिला. फॉलोऑन खेलते हुए बदौड़ा की टीम दूसरी इनिंग में भी 318 रन पर ऑलआउट हो गई. दूसरी पारी में यूसुफ पठान ने 136* और अतीत सेठ ने 109 रन बनाए. दूसरी इनिंग में ईश्वर पांडे ने पांच और मिहिर हिरवानी ने 3 विकेट झटके। दूसरी इनिंग में 70 रन के टारगेट को मध्यप्रदेश की टीम ने 2 विकेट खोकर हासिल कर मैच 8 विकेट से जीत लिया.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement