Sunday, May 05, 2024
Advertisement

सकलैन मुश्ताक ने बताया, इस मामले में विराट कोहली से आगे हैं बाबर आजम

सकलैन ने कहा, 'दोनों महान खिलाड़ी हैं। दोनों के पास शानदार तकनीक है, और मानसिक रूप से भी काफी मजबूत हैं। इन दोनों में रन करने की भूख और जुनून है।'

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: June 16, 2020 9:40 IST
Saqlain Mushtaq said, Babar Azam is ahead of Virat Kohli in this matter- India TV Hindi
Image Source : GETTY Saqlain Mushtaq said, Babar Azam is ahead of Virat Kohli in this matter

पाकिस्तान सीमित ओवर क्रिकेट के नए कप्तान बाबर आजम की पिछले कई समय से भारतीय कप्तान विराट कोहली से तुलना हो रही है। बाबर लगातार तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वह विराट कोहली के साथ मौजूदा क्रिकेटरों में सभी फॉर्मेट में 50 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। खिलाड़ी इतना बेहतरीन हो तो उसकी तुलना दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर से होना तो बनती ही है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने एक ऐसी चीज के बारे में बताया है जो बाबर आजम को विराट कोहली से बेहतर बनाती है। ये चीज है बाबर आजम का शांत स्वभाव।

सकलैन ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा, 'दोनों महान खिलाड़ी हैं। दोनों के पास शानदार तकनीक है, और मानसिक रूप से भी काफी मजबूत हैं। इन दोनों में रन करने की भूख और जुनून है।'

उन्होंने आगे कहा 'कोहली ज्यादा आक्रामक हैं और बाबर विनम्र हैं। स्पोर्ट साइंस जो हमें सिखाता है, उसे अगर हम देखें तो बाबर का शांत स्वाभाव उन्हें कोहली से आगे रखता है।'

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इंग्लैंड दौरे के लिए सरकार से मिली हरी झंडी

लेकिन साथ ही सकलैन ने यह भी कहा कि बाबर आजम की अभी विराट कोहली से तुलना करना गलत है क्योंकि विराट पूरे विश्व में काफी लंबे अरसे से खेल रहे हैं। सकलैन ने कहा 'लेकिन आजम और कोहली की तुलना करना गलत है क्योंकि कोहली काफी लंबे अरसे से पूरे विश्व में खेल रहे हैं।' 

 उल्लेखनीय है, हाल ही में बाबर आजम ने विराट कोहली से अपनी तुलना पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था 'मेरे लिए विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। मैं अभी उनसे काफी पीछे हूं। मुझे अभी बहुत कुछ हासिल करना है। मैं उनके जैसा खिलाड़ी बनकर पाकिस्तान को मैच जीताना और रिकॉर्ड बनाना चाहता हूं।'

ये भी पढ़ें - टी-20 विश्व कप के लिए अगले साल तक का भी इंतजार कर सकते हैं यह पाकिस्तानी खिलाड़ी

इसी के साथ बाबर ने कहा कि वह दुनिया की शीर्ष खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाना चाहते हैं और वह अन्य परिस्थितियों में दूसरे खिलाड़ियों को खेलता देखकर सीखते हैं।

बाबर ने कहा "हां, मैं कोशिश करता हूं और इस बात पर नजर रखता हूं कि शीर्ष खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं देखता हूं कि वो कैसा खेल रहे हैं। वे विभिन्न परिस्थितियों में कैसे बल्लेबाजी करते हैं, उनकी अपरोच क्या है। मैं हमेशा यह कल्पना करने की कोशिश करता हूं कि मैं उस परिस्थिति में उस गेंदबाज के खिलाफ क्या करता।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement