Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' में अचानक से रो पड़े सनी देओल, भाई को देख बॉबी देओल ने कही ये बात

'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' में अचानक से रो पड़े सनी देओल, भाई को देख बॉबी देओल ने कही ये बात

'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' के नए एपिसोड में देओल ब्रदर्स नजर आए जहां बॉबी देओल और सनी देओल ने पिछले साल मिली शानदार सफलता पर चर्चा की। वहीं परिवार के बारे में बात करते हुए इमोशनल हो गए।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : May 05, 2024 10:00 IST, Updated : May 05, 2024 10:00 IST
The Great Indian Kapil Show Sunny Deol and Bobby Deol- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM देओल ब्रदर्स

'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' के नए एपिसोड में देओल ब्रदर्स को गदर मचाते देखा गया जहां उन्होंने कपिल शर्मा के साथ जमकर मस्ती की और अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कुछ शानादार खुलासे किए। इस शो में सनी देओल और बॉबी देओल ने गेस्ट के रूप में एंट्री करते ही स्टेज पर दर्शकों के बीच धूम मचा दी साथ ही दोनों ने 2023 में मिली सफलता के बारे में बात की। इतना ही नहीं सनी देओल अपनी फिल्म 'गदर 2' के ब्लॉकबस्टर और 'एनिमल' में किए गए बॉबी के रोल के बारे में बात करते हुए इमोशनल हो जाते हैं। ये देख बॉबी भी रो देते दिखाई देते हैं।

बॉबी देओल ने भाई पर लुटाया प्यार

एपिसोड की शुरुआत में बॉबी अपने बीते साल के बारे में बताते हुए कहते हैं कि, 'मुझे इस बात की खुशी है कि मेरे भाई ने गदर के बाद 22 साल तक शानदार फिल्म के लिए इंतजार किया और उसी साल पापा की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी आई थी और उन्होंने जो रोल किया, मुझे नहीं लगता कि कोई ये रोल प्ले कर सकता था जैसे उन्होंने किया था। फिर मेरी फिल्म हिट हो गई... मैं आज अपने पिता की आंखों में वो खुशी देखता हूं जो देखना चाहता हूं... मुझे याद है कि मैं एक हफ्ते बाद लौटा तो पापा इंस्टाग्राम पर बिजी थे और उन्होंने कहा बॉबी लोग तुम्हारे डांस और किरदार की बहुत तारीफ कर रहे हैं मैंने कहा, मैं आपका बेटा हूं! सब आपकी वजह से है।'

सनी देओल की आंखें हुई नम

'गदर 2' एक्टर सनी देओल ने आगे कहा, 'कई साल हो गए हैं, इस दौरान बहुत कुछ हुआ है। हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे थे। अब मेरे बेटे की शादी के बाद और एक बेटी के आने के बाद घर का माहौल पूरी तरह से बदल गया है। पापा 1960 के दशक से फिल्म इंडस्ट्री में हैं और हमने कुछ सालों में बहुत कुछ देखा है, लेकिन इस बार जो हुआ...' इसके बाद दोनों भाई के आखों में आसू आ गए। सनी ने इमोशनल होते हुए आगे कहा, 'लोगों से इतना प्यार मिल रहा है... मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है... जैसे भगवान अचानक प्रकट हो गए हों!' वहीं इस बात पर बॉबी और सनी दोनों ने अपनी आंखों से आंसू पोंछे और मुस्कुराए।'

सनी देओल-बॉबी देओल की मस्ती

इस एपिसोड में सनी ने कुछ फिल्मों के सीन की एक्टिंग की और बॉबी ने सभी फिल्मों का सही नाम बताया। बॉबी ने एक सेगमेंट में सुनील ग्रोवर के साथ अपने मशहूर गाने जमाल कुडू के स्टेप भी किए। 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है। बता दें कि सनी देओल और बॉबी देओल का ये एपिसोड 43 मिनट का है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement