Friday, April 26, 2024
Advertisement

भारत के खिलाफ सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को देना चाहिए जूनियर का साथ- क्विंटन डि कॉक

डि कॉक ने कहा कि बायें हाथ के तेज गेंदबाज ब्यूरान हैंड्रिक्स बीमारी से उबर गये हैं और चयन के लिये उपलब्ध रहेंगे लेकिन बल्लेबाज तेम्बा बावुमा का खेलना संदिग्ध है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: March 11, 2020 18:49 IST
Quinton De Cock- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGE Quinton De Cock

धर्मशाला| दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डि कॉक ने टीम के सीनियर खिलाड़ियों से भारत के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों से पहले जिम्मेदारी लेने और युवा खिलाड़ियों का मागदर्शन करने का आग्रह किया। डि कॉक ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला में विश्राम पाने वाले पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस गुरुवार से शुरू होने वाली वनडे श्रृंखला में अहम भूमिका निभाएंगे। डि कॉक ने पहले वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘फाफ वापसी कर रहा है। नेतृत्व के दृष्टिकोण से उसने हमारे लिये महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। वह यहां टीम के युवा खिलाड़ियों की मदद के लिये है। इस श्रृंखला में उनका अनुभव हमारे लिये काफी मददगार होगा। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम समझते हैं कि हम इन परिस्थितियों की कम अनुभवी टीम के साथ यहां आये हैं लेकिन यह अहम है कि फाफ, मैं और डेविड मिलर इन खिलाड़ियों की मदद करें और अपना अनुभव इनमें साझा करें। ’’ डुप्लेसिस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में विश्राम दिया गया था जिसे दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 3-0 से जीता था। डि कॉक ने कहा, ‘‘उन्हें विश्राम का मौका दिया गया था। यह बेहद लंबा सत्र था और इसलिए उन्हें विश्राम देना और खुद को तरोताजा करने का मौका देना महत्वपूर्ण था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बहुत खुशी है कि वह फिर से टीम से जुड़ गये हैं। हमने अभी फैसला नहीं किया है कि वह अभी किस स्थान पर बल्लेबाजी के लिये उतरेंगे यह तय नहीं है। इस पर हम बाद में फैसला करेंगे।’’ दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया पर घरेलू श्रृंखला में शानदार जीत से उनकी टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है। डि कॉक ने कहा, ‘‘भारत अविश्वसनीय टीम है। उनकी टीम बेहद संतुलित है लेकिन हम भी बढ़े मनोबल के साथ यहां पहुंचे हैं। ’’ 

डि कॉक ने कहा कि बायें हाथ के तेज गेंदबाज ब्यूरान हैंड्रिक्स बीमारी से उबर गये हैं और चयन के लिये उपलब्ध रहेंगे लेकिन बल्लेबाज तेम्बा बावुमा का खेलना संदिग्ध है जो मांसपेशियों में खिंचाव से उबर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ब्यूरान दुर्भाग्य से दक्षिण अफ्रीका में बीमार हो गया था लेकिन अब वह चयन के लिये उपलब्ध है। मुझे लगता नहीं कि तेम्बा इस मैच के लिये तैयार हो पाएगा। मैं पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकता। ’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement