Monday, May 20, 2024
Advertisement

SL vs IND 1st ODI : श्रीलंका के खिलाफ 'कुलचा' की जोड़ी के साथ उतर सकता है भारत, देखें संभावित प्लेइंग XI

टीम में जहां युवा ईशान किशन, संजू सैमसन, पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे बल्लेबाज हैं, वहीं गेंदबाजी में सैनी, राहुल चाहर, गौतम जैसे विकल्प भी है।  

Written by: India TV Sports Desk
Published on: July 17, 2021 15:52 IST
SL vs IND 1st ODI India can go with 'Kulcha' pair against Sri Lanka, India Predicted playing XI Kuld- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES SL vs IND 1st ODI India can go with 'Kulcha' pair against Sri Lanka, India Predicted playing XI Kuldeep Chahal 

भारत के श्रीलंका दौरे का आगाज कल यानी 18 जुलाई को खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले से होने जा रहा है। पहले यह दौरा 13 जुलाई से शुरू होना था, लेकिन श्रीलंका के कैंप में कोरोनावायरस की एंट्री के बाद दोनों देशों के बोर्ड ने इसे 5 दिन देरी से शुरू करने का फैसला लिया। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत की दो टीमें अलग अलग टूर पर है। विराट कोहली की अगुवाई में जहां टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर है, वहीं धवन के अगुवाई में एक टीम लंका दौरे पर है। भारत की बैंच स्ट्रेथ इतनी मजबूत है कि लंका दौरे पर भी संभावित प्लेइंग इलेवन को चुनने में काफी माथापच्ची करनी पड़ी। टीम में जहां युवा ईशान किशन, संजू सैमसन, पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे बल्लेबाज हैं, वहीं गेंदबाजी में सैनी, राहुल चाहर, गौतम जैसे विकल्प भी है।

काफी माथापच्ची के बाद हमने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। इसमें हमने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी को एक साथ खिलाया है, वहीं पांड्या ब्रदर्स भी इस टीम का हिस्सा है। कुलदीप यादव और युवेंद्र चहल की जोड़ी वर्ल्ड कप 2019 के बाद से कभी एक साथ नहीं खेली है। जब यह जोड़ी साथ खेलती थी तो काफी धमाल मचाती थी, ऐसे में भारत लंका की कमजोर टीम के खिलाफ एक बार फिर कुलचा के फॉर्मुले को आजमा सकता है।

बात बल्लेबाजी क्रम में करें तो कप्तान शिखर धवन के साथ पृथ्वी को पारी का आगाज करेंगे, वहीं मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे और संजू सैमसन होंगे। टीम में ईशान किशन, नीतिश राणा. देवदत्त पडिक्कल और रुतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी भी है, लेकिन पहले वनडे में भारत अपनी सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेगा।

इस टीम में फिनिशर की भूमिका पांड्या ब्रदर्स निभाएंगे। वहीं लंका के खिलाफ सीरीज में हार्दिक पांड्या भी हमें गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। अगर हार्दिक गेंदबाजी करते हैं तो आगे आने वाले समय में टीम के चयन में काफी आसानी होगी। 

बात टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की करें तो भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में नवदीप सैनी उनका साथ देंगे। श्रीलंका की पिच धीमी होगी इस वजह से भारत तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों की रणनीति के साथ उतर सकता है। वहीं कुछ ओवर हार्दिक पांड्या भी कर सकते हैं।

श्रीलंका के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन - शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement