Thursday, May 02, 2024
Advertisement

T20 विश्व कप 2021 यूएई और ओमान में खेला जाएगा, ICC ने की पुष्टी

इससे पहले बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी कहा था कि टी-20 विश्व कप 2021 का आयोजन यूएई में होगा।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: June 29, 2021 16:42 IST
T20 World Cup shifted to UAE and Oman, confirms ICC- India TV Hindi
Image Source : GETTY T20 World Cup shifted to UAE and Oman, confirms ICC

आईसीसी ने मंगलवार को इस बात की पुष्टी की है कि टी-20 विश्व कप 2021 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेला किया जाएगा। ये टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से लेकर 14 नवंबर के बीच खेला जाएगा।

इससे पहले बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी कहा था कि टी-20 विश्व कप 2021 का आयोजन यूएई में होगा। टूर्नामेंट इससे पहले भारत में होने वाला था लेकिन देश में कोविड-19 में बढ़े हुए मामलों के चलते इसे यूएई और ओमान में किया जा रहा है।

इस इवेंट का आयोजन बीसीसीआई होगा। टी-20 विश्व कप 2021 चार वेन्यू में खेला जाएगा जो दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, शेख जायद स्टेडियन अबु धाबी, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट अकेडमी ग्राउंड में खेला जाएगा।

टूर्नामेंट का पहला राउंड (जिसमें आठ क्वॉलीफाइंग टीमें होंगी) ओमान और यूएई में होगा। टी-20 विश्व कप का आयोजन 2016 के बाद पहली बार होने वाला है। पिछली बार टूर्नामेंट के फाइनल में वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड को भारत में हरा कर विजेता बनी थी।

Tokyo Olympics में भाग लेंगी दुनिया की नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी ऐश्ले बार्टी

टी-20 विश्व कप 2021 का फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement