Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, पृथ्वी शॉ की हुई वापसी

IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, पृथ्वी शॉ की हुई वापसी

शानदार फॉर्म में चल रहे के. एल. राहुल की जगह नहीं बन पाई है जबकि चोटिल सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की जगह टीम में शुबमन गिल को शामिल किया गया है।

Reported by: IANS
Published : Feb 04, 2020 08:27 am IST, Updated : Feb 04, 2020 10:28 am IST
Prithvi Shaw- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Prithvi Shaw

मुम्बई| न्यूजीलैंड के साथ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मंगलवार को भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया। रोहित शर्मा पिंडली में चोट के कारण टेस्ट टीम का हिस्सा नही हैं जबकि उनकी जगह पृथ्वी शॉ को टीम में जगह मिली है। इस टीम में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को भी जगह मिली है, लेकिन उनका खेलना या ना खेलना फिटनेस पर निर्भर करता है। इशांत को दिल्ली में रणजी मैच के दौरान चोट लगी थी।

रोहित को न्यूजीलैंड के साथ हुए पांचवें टी-20 मुकाबले के दौरान चोट लगी थी। इसके कारण वह टेस्ट तथा वनडे टीम से बाहर हो गए हैं। रोहित के स्थान पर मयंक अग्रवाल को वनडे टीम में जगह मिली है। मयंक टेस्ट टीम का भी हिस्सा हैं।

टेस्ट टीम में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भी जगह मिली है। इसी तरह न्यूजीलैंड ए के खिलाफ शानदार दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

बता दें कि ​तीन मैचों की वनडे सीरीड पांच फरवरी से शुरू होगी। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अंतर्गत टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी जिसका पहला मैच 21 फरवरी तो दूसरा मैच 29 फरवरी से खेला जाएगा।

भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है:- विराट कोहली (कैप्टन), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (vc), हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (wk), ऋषभ पंत (wk), आर. अश्विन, आर. जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मो. शमी, नवदीप सैनी, इशांत शर्मा (फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन)।

 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement