Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पहले T20 मुकाबले के लिए धर्मशाला पहुंचने टीम इंडिया का हुआ जोरदार स्वागत

पहले T20 मुकाबले के लिए धर्मशाला पहुंचने टीम इंडिया का हुआ जोरदार स्वागत

भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच के लिए शुक्रवार को धर्मशाला पहुंच गई।

Reported by: IANS
Published : Sep 14, 2019 08:51 am IST, Updated : Sep 14, 2019 08:51 am IST
पहले T20 मुकाबले के लिए...- India TV Hindi
Image Source : BCCI/TWITTER पहले T20 मुकाबले के लिए धर्मशाला पहुंचने टीम इंडिया का हुआ जोरदार स्वागत

धर्मशाला| भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच के लिए शुक्रवार को धर्मशाला पहुंच गई। दोनों टीमें यहां के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में रविवार को आमने-सामने होंगी।

मेहमान टीम नौ सितंबर को ही धर्मशाला आ गई थी। सीरीज का दूसरा मैच 18 सिंतबर को मोहाली और तीसरा मैच 22 सितंबर को बेंगलुरू में होगा। इसके बाद दोनों टीमें तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होगी। इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक कर रहे हैं। टेस्ट में हालांकि फाफ डु प्लेसिस ही मेहमान टीम के कप्तान होंगे।

टी-20 सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, क्रुनाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रासी वैन डेर डूसन (उप कप्तान), टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, ब्योर्न फोर्टुइन, बेयरन हेन्ड्रिक्स, रीजा हेन्ड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नार्जे, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रेटोरियस, तबरेज़ शम्सी, जॉर्ज लिंडे।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement