Monday, April 29, 2024
Advertisement

यदि धोनी संन्यास ले लेते तो मैं धरने पर बैठ जाता: सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर को खुशी है कि महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे और टी20 की सिर्फ कप्तानी छोड़ी है और संन्यास नहीं लिया क्योंकि उनका मानना है कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज भारतीय टीम में अभी काफी योगदान दे सकता है।

Bhasha Bhasha
Published on: January 05, 2017 15:42 IST
Sunil Gavaskar & MS Dhoni | Getty Images- India TV Hindi
Sunil Gavaskar & MS Dhoni | Getty Images

नई दिल्ली: सुनील गावस्कर को खुशी है कि महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे और टी20 की सिर्फ कप्तानी छोड़ी है और संन्यास नहीं लिया क्योंकि उनका मानना है कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज भारतीय टीम में अभी काफी योगदान दे सकता है। 

खेल से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गावस्कर ने कहा, ‘अगर उन्होंने एक खिलाड़ी के तौर पर भी संन्यास ले लिया होता तो फिर उनकी वापसी के लिए उनके घर के आगे धरने पर बैठने वाला मैं पहला व्यक्ति होता। एक खिलाड़ी के रूप में वह अब भी विस्फोटक है। वह एक ओवर में मैच का पासा पलट देता है। भारत को एक खिलाड़ी के रूप में उनकी सख्त जरूरत है। मुझे खुशी है कि उन्होंने एक खिलाड़ी के रूप में बने रहने का फैसला किया।’

इन्हें भी पढ़ें:

गावस्कर ने कहा कि धोनी के कप्तान नहीं रहने से उनकी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली निश्चित तौर पर उन्हें नंबर 4 या 5 बल्लेबाज के रूप में उपयोग करेंगे क्योंकि इससे नीचे उन्हें बल्लेबाजी के लिए उतारने का कोई मतलब नहीं बनता है। हां, वह फिनिशर हैं लेकिन वह नंबर 4 या 5 पर उतरकर बड़ी पारी खेल सकते हैं और तब भी फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। विकेटकीपिंग अब अधिक आसान हो जाएगी क्योंकि उन्हें अब गेंदबाजी में बदलाव और क्षेत्ररक्षण के बारे में नहीं सोचना होगा। इनसे कई बार आपका ध्यान भंग होता है।’ 

Sunil Gavaskar & MS Dhoni | Getty Images

Sunil Gavaskar & MS Dhoni | Getty Images

गावस्कर धोनी के कप्तानी से हटने के फैसले से हैरान नहीं है क्योंकि वह किसी भी समय यह फैसला कर सकते थे। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह हैरान करने वाला फैसला है हां यह थोड़ा जल्दी लिया गया। मुझे लग रहा था कि वह चैंपियंस ट्रॉफी तक कप्तान रहना चाहेंगे जहां भारत मौजूदा चैंपियन है। इसके बाद वह विराट कोहली को कप्तानी सौंप सकते थे। लेकिन कोहली की कप्तानी में टेस्ट टीम की शानदार सफलता को देखते हुए यदि धोनी ने कोहली को कमान सौंपने का फैसला किया तो इससे मुझे बहुत हैरानी नहीं हुई।’ 

Sunil Gavaskar & MS Dhoni | Getty Images

Sunil Gavaskar & MS Dhoni | Getty Images

गावस्कर ने कहा, ‘यह फैसला आज नहीं तो कल होना ही था। हमने जो सोचा था यह उससे जल्दी आ गया। विराट ने पिछले 2 सालों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान में रूप में दिखाया कि वह जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं। जब हम कप्तानी किसी नए खिलाड़ी को सौंपते हैं तो यह चिंता रहती है कि इससे उसकी विशेषज्ञता कितनी प्रभावित होगी। विराट के मामले में हम देख चुके हैं इससे उन्हें कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।’ 

क्या धोनी 2019 वर्ल्ड कप तक खेलना जारी रखेंगे, इस सवाल पर गावस्कर ने कहा, ‘यह पूरी तरह से उनकी इच्छा और फॉर्म पर निर्भर करता है। अभी बहुत अधिक विकल्प नजर नहीं आते हैं लेकिन क्रिकेट बहुत रोचक खेल है। जब आपको लगता है कि धोनी के बाद कोई नहीं है तब कोई कहीं से आकर उनका स्थान ले लेता है।’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement