Friday, April 26, 2024
Advertisement

विश्व कप 2019: मेरे जम्हाई लेने से लोग पैसे कमा रहे हैं तो यह अच्छी बात है - सरफराज अहमद

सरफराज ने कहा, "जम्हाई लेना आम बात है। मैंने कोई पाप नहीं किया। अगर लोग मेरे जम्हाई लेने से पैसे कमा रहे हैं तो यह अच्छी बात है।"  

IANS Reported by: IANS
Published on: June 24, 2019 18:38 IST
सरफराज अहमद- India TV Hindi
Image Source : TWITTER सरफराज अहमद

लंदन। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद को भारत के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर हुए मुकाबले में जम्हाई लेते हुए देखा गया, जिसके बाद भी उनकी बहुत आलोचना हुई। भारत ने मैच 89 रनों से जीता और सोशल मीडिया पर भी सरफराज पर ट्रॉल बने। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को जीत दर्ज करने से पहले पाकिस्तान के कप्तान ने उस घटना पर बयान दिया।

सरफराज ने कहा, "जम्हाई लेना आम बात है। मैंने कोई पाप नहीं किया। अगर लोग मेरे जम्हाई लेने से पैसे कमा रहे हैं तो यह अच्छी बात है।"

हैरिस सोहेल की 89 रनों की दमदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 49 रनों से मात दी। 

सरफराज ने कहा, "हैरिस सोहेल ने दमदार प्रदर्शन किया। हमने इस मैच के लिए टीम में बदलाव किए, कुछ मैच पहले हम दूसरे खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरे थे। कभी-कभी बदलाव टीम के लिए अच्छा होता है। जिस तरह से हैरिस ने बल्लेबाजी की, वह मैच में खेलने के लिए भूखे हैं। वह अहम कड़ी साबित हुए और उन्होंने मैच पलटा। अंतिम 15 ओवरों में उन्होंने जोस बटलर की तरह बल्लेबाजी की।"

पाकिस्तान का अगला मैच बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement