Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अफगानिस्तान जीत सकती है ICC ट्रॉफी, दिग्गज की अगले 10 साल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी

अफगानिस्तान जीत सकती है ICC ट्रॉफी, दिग्गज की अगले 10 साल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को हराकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी। अफगानिस्तान ने पिछले कुछ सालों में बड़ी टीमों को हराकर अपना लोहा मनवाया है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Mar 01, 2025 01:54 pm IST, Updated : Mar 01, 2025 03:03 pm IST
AFG Champions Trophy- India TV Hindi
Image Source : GETTY अफगानिस्तान

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ऐसी उभरती टीम है जिसने पिछले कुछ सालों में क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा उलटफेर करते हुए सनसनी मचाई है। अफगानिस्तान की टीम ने पिछले साल T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराने का बड़ा कारनामा किया था। इसके बाद द्विपक्षीय वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को मात दी। और अब पाकिस्तान और दुबई में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड को लगातार दूसरी बार ICC टूर्नामेंट में हराकर सेमीफाइनल की रेस बाहर कर दिया। अफगानिस्तान की इस शानदार जीत का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है और दिग्गज क्रिकेटर अफगान टीम की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस बीच एक दिग्गज क्रिकेटर ने अफगानिस्तान को भविष्य में ICC ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार बता दिया है। ये दिग्गज और कोई नहीं साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन हैं। 

डेल स्टेन अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की तरक्की से इतने ज्यादा प्रभावित हैं कि उन्होंने कहा कि ये टीम अगले 10 साल में ICC लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट जीत सकती है, बशर्ते उनके खिलाड़ी धैर्य से खेलना सीख लें। स्टेन ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा कि हम लोग ऐसे समय में जी रहे हैं, जहां लोगों में धैर्य नहीं है। हम इंस्टाग्राम स्टोरी पर मुश्किल से दो सेकंड देख पाते हैं और ऐसा लगता है कि अफगानिस्तान के खिलाड़ी भी क्रिकेट खेलते समय ऐसे ही होते हैं।

अफगान प्लेयर्स को धैर्य से खेलने की जरूरत

उन्होंने कहा कि धैर्य सबसे बड़ी चीजों में से एक है जिसे अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को सीखने की जरूरत है, और एक बार जब वे ये चीज सीख लेंगे, तो ईमानदारी से, अगले दशक में, वे निश्चित रूप से ICC टूर्नामेंट जीत सकते हैं। उन्होंने कहा कि अफगान खिलाड़ी चाहते हैं कि चीजें जल्दी से हो जाएं। उनमें विकेट लेने के लिए धैर्य नहीं है। बल्लेबाज कभी-कभी एक जैसे होते हैं, पहले ही ओवर से छक्का मारने की कोशिश करते हैं और खेल को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट से मिल सकती है मदद

डेल स्टेन को लगता है कि चार दिन का फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने से अफगानिस्तान के खिलाड़ी अपनी पारी को संवारना सीख सकते हैं, जिससे उन्हें 50 ओवर के प्रारूप में अपने खेल को बेहतर बनाने में भी मदद मिलेगी। दिग्गज गेंदबाज ने कहा कि पहले के दिनों में, बहुत से खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट खेलने जाते थे। या वे अपने स्किल को सुधारने और अपने धैर्य को बेहतर बनाने के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते थे। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाड़ी दुनिया भर में T20 क्रिकेट खेलते हैं, जो बहुत बढ़िया बात है। उनके लिए सीखने के लिए बहुत बढ़िया है। लेकिन, शायद चार के मैच में कुछ समय बिताने से मदद मिल सकती है, क्योंकि वनडे क्रिकेट टेस्ट मैच का एक छोटा संस्करण है।

यह भी पढ़ें:

IND vs NZ: टीवी और मोबाइल पर कैसे देख पाएंगे भारत-न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी मैच, फ्री में ऐसे उठा पाएंगे लुत्फ

रोहित शर्मा के नाम होगा महाकीर्तिमान, ऐसा करते ही एबी डिविलियर्स छूट जाएंगे पीछे

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement