Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. केंट पहुंचकर खुश हुआ भारतीय तेज गेंदबाज, टेस्ट डेब्यू से पहले अहम मैच में दम दिखाने के लिए तैयार

केंट पहुंचकर खुश हुआ भारतीय तेज गेंदबाज, टेस्ट डेब्यू से पहले अहम मैच में दम दिखाने के लिए तैयार

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होना है। इससे पहले भारतीय टीम केंट में इंडिया ए के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jun 10, 2025 15:48 IST, Updated : Jun 10, 2025 15:48 IST
Arshdeep Singh
Image Source : BCCI अर्शदीप सिंह

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से टेस्ट सीरीज का आगाज होना है। इस सीरीज में कुल 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जिसमें पहला मैच लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा। भारतीय टीम की कमान युवा शुभमन गिल के हाथों में होगी। भारतीय टीम के खिलाड़ी 5 जून को इंग्लैंड रवाना हुए थे। इसमें तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी शामिल थे। 

RCB के खिलाफ 3 जून को अहमदाबाद में IPL 2025 का फाइनल खेलने के तुरंत बाद ही अर्शदीप टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड के केंट पहुंच गए हैं, जहां 13 जून से भारतीय टीम और भारत ए के बीच चार दिन का प्रैक्टिस मैच खेला जाना है। यहां आकर अर्शदीप काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं क्योंकि केंट में वह काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं। अब उनकी कोशिश टेस्ट सीरीज से पहले लाल गेंद से लय हासिल करने की कोशिश होगी।

बैटिंग करना नहीं होगा आसान

अर्शदीप सिंह पहली बार टेस्ट टीम में जगह बनान में सफल रहे हैं और इस मौके को वो हाथ से जाने नहीं देना चाहेंगे। BCCI टीवी पर उन्होंने प्रैक्टिस और टेस्ट सीरीज को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने BCCI टीवी से कहा कि आज के प्रैक्टिस सेशन में उनका फोकस लय हासिल करना था। लगातार व्हाईट बॉल फॉर्मेट खेलने के बाद अब लाल गेंद से खेलकर अच्छा लगा। आगे और बेहतर होते जायेंगे और बल्लेबाजों के लिये गेंद को खेलना आसान नहीं होगा।

बुमराह के साथ तुलना ही नहीं

अर्शदीप ने कहा कि यहां गेंदबाजी करने में मजा आया। हम प्रैक्टिस के लिये खेल रहे थे लेकिन पूरी तरह से प्रतिस्पर्धी भाव के साथ। इससे और भी मजा आया। हमने रणनीति बनाकर उन्हें आउट करने की कोशिश की। साइ सुदर्शन पहली बार टीम से जुड़ा है और शानदार फॉर्म में भी है। हमने उसे आउट करने की काफी कोशिश की। अर्शदीप ने कहा कि वह जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी करके अपने स्किल को निखारने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि जब भी वह गेंद पकड़ते हैं, तो उन्हें लगता है कि वही बेस्ट गेंदबाज हैं। लेकिन सभी को पता है कि जब आपकी टीम में जसप्रीत बुमराह हैं, तो तुलना जैसा शब्द बेईमानी है। 

(PTI Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement