Wednesday, May 01, 2024
Advertisement

Ashes 2021-22: पांचवें टेस्ट में फिर हेजलवुड की जगह बोलैंड को मिल सकता है मौका

चोट के कारण हेजलवुड अंतिम एशेज टेस्ट से बाहर हो गए हैं, जिसे बोलैंड की होबार्ट टेस्ट में भी बने रहने की संभावना है।

IANS Reported by: IANS
Published on: January 07, 2022 18:46 IST
Ashes 2021-22: boland can play instead of hazlewood in...- India TV Hindi
Image Source : GETTY Ashes 2021-22: boland can play instead of hazlewood in fifth test

Highlights

  • हेजलवुड चोट के कारण पांचवें एशेज टेस्ट से बाहर हो गए हैं- लैंगर
  • शुक्रवार को बोलैंड ने एक और शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए रूट और जाक क्रॉली को आउट किया
  • बोलैंड ने एमसीजी में बॉक्सिंग डे टेस्ट से शानदार करियर की शुरुआत की थी

एशेज में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड का शानदार प्रदर्शन होबार्ट टेस्ट में भी जारी रह सकता है, क्योंकि मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने शुक्रवार को बताया कि जोश हेजलवुड अभी भी अपनी चोट से उभर नहीं पाए है। 32 वर्षीय बोलैंड ने एमसीजी में बॉक्सिंग डे टेस्ट से शानदार करियर की शुरुआत की थी, जिसमें इंग्लैंड के छह विकेट सिर्फ सात रन पर हासिल किए थे, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एक पारी और 14 रनों से हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली थी।

चोट के कारण हेजलवुड अंतिम एशेज टेस्ट से बाहर हो गए हैं, जिसे बोलैंड की होबार्ट टेस्ट में भी बने रहने की संभावना है। वहीं, शुक्रवार को बोलैंड ने एक और शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए रूट और जाक क्रॉली को आउट किया।

कोच लैंगर ने कहा, "हेजलवुड चोट के कारण पांचवें एशेज टेस्ट से बाहर हो गए हैं।"

लैंगर ने आगे कहा, "दुर्भाग्य से अंतिम एशेज टेस्ट में हेजलवुड उपलब्ध नहीं होंगे, उम्मीद है कि वह इस महीने सफेद गेंद के मैच में वापसी करेंगे।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement