Asia Cup 2025 Points Table: एशिया कप 2025 के मैच अब और भी रोचक हो गए हैं। सुपर 4 में जो भी टीमें अपने मुकाबले जीत रही हैं, वे फाइनल की ओर एक कदम और आगे बढ़ाती चली जा रही हैं। सुपर 4 में अब तक दो मैच हुए हैं, जिसे भारत और बांग्लादेश ने अपने नाम किया है, वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच आपको इस वक्त की अंक तालिका पर नजर जरूर डालनी चाहिए। कौन सी वो दो टीमें हैं, जो इस वक्त अंक तालिका में टॉप कर रही हैं।
पाकिस्तान पर मिली टीम इंडिया की बड़ी जीत से नेट रनरेट भी हुआ बेहतर
एशिया कप 2025 में सुपर 4 की अंक तालिका की बात की जाए तो उसमें अभी टीम इंडिया पहले नंबर पर है। भारतीय टीम ने अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को बुरी तरह से पछाड़ा है। इसके बाद उसे दो अंक मिल गए हैं। अच्छी बात ये है कि भारत ने ये मैच आसानी से अपने नाम किया है, इसलिए उसका नेट रन रेट भी काफी अच्छा है। भारत का नेट रन रनरेट 0.689 का है। इसके बाद दूसरे नंबर पर इस वक्त बांग्लादेश की टीम है, जिसने श्रीलंका को मात दी है। बांग्लादेश के भी पास दो अंक हैं और उसका नेट रन रेट 0.121 का है।
श्रीलंका और पाकिस्तान को मिली है हार
भारत और बांग्लादेश के अलावा श्रीलंका और पाकिस्तान ने भी अपना एक एक मैच सुपर 4 में खेल लिया है, लेकिन टीम को उसमें हार मिली है। इसलिए उनके पास कोई अंक नहीं हैं और उनका नेट रन रेट भी माइनस में है। अब दो हारी हुई टीमें यानी पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें 23 सितंबर को आमने सामने होंगी। यानी जो भी टीम इस मैच को हारेगी, वो फिर फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी। यानी पाकिस्तान और श्रीलंका में से कम से कम एक टीम तो अब फाइनल तक जा नहीं पाएगी। किसका पत्ता कटेगा, इसका फैसला मंगलवार की रात तक हो जाएगा।
जो टीम चार अंक पर पहुंचेगी, फाइनल की दावेदारी हो जाएगी मजबूत
बात अगर भारत और बांग्लादेश की करें तो उन्हें बचे हुए अपने दो मैचों से एक और जीतना है, उसके बाद उस टीम की फाइनल की दावेदारी और मजबूत हो जाएगी। हालांकि चार अंक से फाइनल की सीट पक्की नहीं होगी, लेकिन टीम उसके करीब जरूर पहुंच जाएगी। हां, जिस टीम के पास छह अंक हो जाएंगे, यानी टीम अगर तीन के तीन मैच जीत जाती है तो उसकी सीट फाइनल की पक्की हो जाएगी। ऐसे में भारत और बांग्लादेश का अगला मुकाबला भी काफी अहम होगा। देखना होगा कि कौन सी टीम इसमें बाजी मारती है।
यह भी पढ़ें
धाकड़ खिलाड़ी ने किया संन्यास से वापसी का ऐलान, 2 साल बाद अचानक टीम में हुआ कमबैक
भारत से करारी शिकस्त मिलने पर पाक कप्तान ने रोया दुखड़ा, बताया कहां हारा पाकिस्तान?