Sunday, April 28, 2024
Advertisement

Cheteshwar Pujara 100th Test: चेतेश्वर पुजारा का BCCI ने किया सम्मान, 100वां टेस्ट खेलने वाले 13वें भारतीय

Cheteshwar Pujara 100th Test: चेतेश्वर पुजारा ने अपना डेब्यू भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 2010 में किया था। अब उनका 100वां टेस्ट भी कंगारू टीम के खिलाफ है।

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: February 17, 2023 10:04 IST
.- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES चेतेश्वर पुजारा को मिला गार्ड ऑफ ऑनर और सुनील गावस्कर ने सौंपी 100वें टेस्ट की कैप

Cheteshwar Pujara 100th Test, IND vs AUS: भारतीय टीम के धाकड़ टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने दिग्गज राहुल द्रविड़ के रिटायरमेंट के बाद कभी भी टीम को उनकी खास कमी नहीं खलने दी। मध्यक्रम से जब द्रविड़ और लक्ष्मण जैसे खिलाड़ी गए तो टीम की नैया को पुजारा ने विराट कोहली के साथ मिलकर बखूबी संभाल लिया। 9 अक्टूबर 2010 को जब यह खिलाड़ी उतरा तो हर किसी को उम्मीद थी कि वह कोहली के साथ मिलकर टीम इंडिया को सालों तक आगे ले जाएंगे, और वह उम्मीदों पर खरे भी उतरे। 

खास बात यह है कि उनका पहला टेस्ट भी ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ था और आज 100वां टेस्ट भी वह उसी टीम के खिलाफ खेलने उतरे हैं। दिल्ली में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के दूसरे टेस्ट मैच से पहले पुजारा का बीसीसीआई के द्वारा सम्मान किया गया। दिग्गज सुनील गावस्कर ने पुजारा को उनके 100वें टेस्ट की कैप सौंपी। इस मौके पर पुजारा का परिवार भी वहां मौजूद रहा। भारत के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह 13वें खिलाड़ी भी बने। उनसे पहले 12 खिलाड़ी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 100वें मैच के माइलस्टोन तक पहुंचे थे। 

इस मौके पर सुनील गावस्कर ने कहा कि, आपको यह उपलब्धि हासिल करने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस क्लब में आपका स्वागत है। आप जब-जब मैदान पर जाते हैं भारत का तिरंगा अपने साथ ले जाते हैं। आप अपने शरीर पर चोटें झेलते हैं और देश के लिए हर कुछ करने को तैयार रहते हैं। वहीं पुजारा ने भी कहा कि, आपसे (गावस्कर से) यह कैप पाना मेरे लिए गौरव की बात है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं 100वें टेस्ट तक जा पाउंगा। मैं अपने परिवार में अपने पिता, पत्नी और सभी दर्शकों व बीसीसीआई का धन्यवाद अदा करना चाहूंगा। वहीं सभी क्रिकेट फैंस और हमारी टीम व सपोर्ट स्टाफ को भी इस शानदार सफर का साथी बनने के लिए धन्यवाद कहूंगा। इस मौके पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भी पुजारा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी

  1. सचिन तेंदुलकर- 200 टेस्ट
  2. राहुल द्रविड़- 163 टेस्ट
  3. वीवीएस लक्ष्मण- 134 टेस्ट
  4. अनिल कुंबले- 132 टेस्ट
  5. कपिल देव- 131 टेस्ट
  6. सुनील गावस्कर- 125 टेस्ट
  7. दिलीप वेंगसरकर- 116 टेस्ट
  8. सौरव गांगुली- 113 टेस्ट
  9. विराट कोहली- 106 टेस्ट
  10. ईशांत शर्मा- 105 टेस्ट
  11. वीरेंद्र सहवाग- 103 टेस्ट
  12. हरभजन सिंह- 103 टेस्ट
  13. चेतेश्वर पुजारा- 100 टेस्ट

कैसा रहा पुजारा का करियर?

चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए 2010 में टेस्ट डेब्यू किया था। तब से अब तक उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अभी तक 7021 रन बनाए हैं। उनका टेस्ट क्रिकेट में औसत 44.16 का है। उन्होंने टेस्ट करियर में 34 अर्धशतक और 19 शतक लगाए हैं। तीन दोहरे शतक भी उन्होंने इस फॉर्मेट में लगाए हैं। उनका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 206 रन है। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदे खेलने वाले दुनिया के 5वें खिलाड़ी भी हैं। इस लिस्ट में जो रूट सबसे ऊपर हैं। उन्होंने 2010 से अब तक 19082 गेंदें खेली हैं। वहीं पुजारा अभी तक 15797 गेंद खेल चुके हैं।

यह भी पढ़ें:-

मैच जीतने के लिए कप्तान रोहित ने लिया ये बड़ा फैसला, इस प्लेयर की अचानक करवाई Playing 11 में एंट्री

Asia Cup 2023 Venue: पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे मुकाबले! टीम इंडिया के लिए लागू होगी यह कंडीशन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement