Saturday, May 11, 2024
Advertisement

CSK के इन 2 प्लेयर्स ने IPL में किया ये कारनामा, इतिहास रचते हुए बनाया बड़ा रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 75 रनों से हरा दिया। इसी के साथ सीएसके की टीम के 2 स्टार खिलाड़ियों ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Govind Singh Written By: Govind Singh
Updated on: May 21, 2023 10:34 IST
CSK Team- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM CSK Team

Devon Conway And Ruturaj Gaikwad: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 75 रनों से हरा दिया। इस मैच में सीएसके के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ियों की वजह से ही सीएसके की टीम मैच जीतने में सफल रही। गायकवाड़ और कॉन्वे ने सीएसके को मैच जिताते ही कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। आइए जानते हैं, इसके बारे में। 

बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड 

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो कि बिल्कुल सही साबित हुआ। ऋतुराज गायकवाड़ ने 50 गेंदों में 79 रन बनाए। वहीं, डेवोन कॉन्वे ने 52 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी की। जो कि आईपीएल 2023 में चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है। 

ऋतुराज-कॉन्वे ने किया कमाल 

आईपीएल के इतिहास में ओपनिंग जोड़ी के तौर पर डेवोन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ ने चौथी बार शतकीय साझेदारी की है। वहीं, आईपीएल में ओपनिंग जोड़ी के तौर पर शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड शिखर धवन और डेविड वॉर्नर के नाम है। उन्होंने 6 बार शतकीय साझेदारी की है। 

सीएसके लिए सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनशिप करने वाले प्लेयर्स: 

1. ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे- 182 रन

2. फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन- 181 रन
3. मुरली विजय और माइकल हसी- 159 रन
4. ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे- 141 रन

IPL 2023 में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनशिप करने वाले खिलाड़ी: 

1. विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस- 172 रन
2. विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस- 148 रन 
3. शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा- 142 रन
4. ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे- 141 रन

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने वाली ओपनिंग जोडि़यां: 

1. डेविड वॉर्नर और शिखर धवन- 6 बार 
2. डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो- 5 बार 
3. मयंक अग्रवाल और केएल राहुल- 4 बार 
4. क्रिस गेल और विराट कोहली- 4 बार 
5. विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस- 4 बार 
6. ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे- 4 बार 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement