Dhruv Jurel Century: भारतीय टीम के लिए हाल ही में टेस्ट डेब्यू करने वाले ध्रुव जुरेल ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतक ठोकने में कामयाबी हासिल कर ली है। ये ध्रुव जुरेल का पहला टेस्ट शतक है। इसी मैच में पहले सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने सेंचुरी लगाई और इसके बाद अब जुरेल ने भी ऐसा ही किया है। इससे जहां एक ओर टीम इंडिया ने इस मैच में अपनी पकड़ को और भी मजबूत कर लिया है, वहीं टीम इंडिया के ही एक खिलाड़ी की टेंशन बढ़ गई है।
पंत के बाहर होने के बाद मिला जुरेल को मौका
ध्रुव जुरेल की ये पहली इंटरनेशल सेंचुरी है। खास बात ये है कि ये उनका छठा ही टेस्ट मुकाबला है। इंग्लैंड सीरीज के दौरान ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे, जो अभी तक ठीक नहीं हो पाए हैं, इसलिए पंत इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। इसलिए ध्रुव जुरेल को वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका मिला। इस मौके को ध्रुव जुरेल ने शानदार तरीके से भुनाया और पहला शतक लगाने में कामयाबी हासिल कर ली।
अब तक 12 विकेट कीपर लगा चुके हैं टेस्ट में शतक
अब तक के भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की बात करें तो 12 विकेट कीपर बल्लेबाज इस फॉर्मेट में शतक लगा सके हैं। इसमें से 5 बल्लेबाज ऐसे रहे हैं, जिन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया है। इसमें विजय मांजरेकर, फारख इंजीनियर, अजय रात्रा, रिद्धिमान साहा के बाद अब ध्रुव जुरेल का नाम जुड़ गया है।
साई सुदर्शन की बढ़ सकती है मुश्किल
इस बीच ध्रुव जुरेल की सेंचुरी से दूसरे भारतीय प्लेयर के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है। माना जा रहा है कि अगली सीरीज में पंत की वापसी हो जाएगी। लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन जुरेल ने इस मैच में किया है, उसके बाद उन्हें बाहर करना आसान नहीं होगा। ऐसे में जुरेल निश्चित रूप से एक बल्लेबाज के तौर पर भी टीम में जगह बनाने का अपना दावा पेश करेंगे। हो सकता है कि उन्हें टॉप आर्डर में मौका दिया। इस वक्त तीन नंबर पर साई सुदर्शन खेल रहे हैं। वे लगातार मौके मिलने के बाद भी अभी तक उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है। अगर आने वाले वक्त में भी सुदर्शन का भी बल्ला नहीं चला तो फिर उनके लिए टेंशन बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: एशिया कप का सबसे बड़ा खिलाड़ी भारत लौटते ही हुआ फुस्स, गोल्डन डक का शिकार