Friday, May 10, 2024
Advertisement

रवि शास्त्री की कोच द्रविड़ को बड़ी सलाह, कहा- अगले 6 महीनों में युवाओं की तलाश करने की जरूरत

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने राहुल द्रविड़ को सलाह देते हुए कहा है कि उन्हें अगले कुछ महीनों में युवा खिलाड़ियों की तलाश करने की जरुरत है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: January 28, 2022 12:12 IST
रवि शास्त्री (File Photo)- India TV Hindi
Image Source : GETTY रवि शास्त्री (File Photo)

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय अपने सबसे कठिन दौर से गुजर रही है, जो पिछले साल अक्टूबर में T20 वर्ल्ड कप से शुरु हुआ था। इसके बाद विराट कोहली ने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। साउथ अफ्रीका में पहला टेस्ट जीतकर टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप की खराब प्रदर्शन से उबरने की कोशिश में लगी थी लेकिन सीरीज के आखिरी दोनों मैच हारने के साथ ही टीम को सीरीज में 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। टेस्ट सीरीज में करारी हार के बाद कोहली ने टेस्ट कप्तानी को भी अलविदा कह दिया। 

टेस्ट सीरीज का खराब प्रदर्शन वनडे सीरीज में भी जारी रहा और मेजबान साउथ अफ्रीका ने 3-0 से क्लीन स्वीप करते हुए भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका दे दिया। नए कोच राहुल द्रविड़ अपनी कोचिंग में एक टीम तैयार करने में लगे है लेकिन पिछली कुछ महीनों में मिली हार ने इस तैयारी को थोड़ा मुश्किल बना दिया है। 

भारतीय टीम के इस खराब दौर को लेकर पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का एक बड़ा बयान आया है। शास्त्री ने द्रविड़ को सलाह देते हुए कहा है कि उन्हें अगले कुछ महीनों में युवा खिलाड़ियों की तलाश करने की जरुरत है।

रवि शास्त्री ने ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से कहा, "भारतीय क्रिकेट के लिए यह बेहद अहम समय है, अगले 8-10 महीनें काफी महत्वपूर्ण हैं। सही तरह के खिलाड़ियों की पहचान करना महत्वपूर्ण है जो आपको 4-5 साल में आगे ले जाएंगे। मेरा हमेशा से मानना है कि युवा और अनुभव के बीच मिश्रण होना चाहिए। यदि आप भविष्य के लिए लक्ष्य रखते हैं तो कभी-कभी बदलाव की आवश्यकता होती है। यही समय है। उन्हें अगले छह महीनों में युवाओं की तलाश करने की जरूरत है, जल्दी करने की जरूरत है। यदि आप बहुत लंबे समय तक एक ही चीज के साथ बने रहते हैं तो समायोजन बहुत मुश्किल होगा।"

भारतीय टीम के सामने इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला T20 वर्ल्ड कप सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। इस साल टीम इंडिया श्रीलंका की मेजबानी करने से पहले घर में तीन मैचों की वनडे और T20I सीरीज में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement