GT vs RR Dream11 Prediction: आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले में शानदार जीत हासिल की है। राजस्थान ने अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को 50 रनों से हराया था। वहीं गुजरात ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस 6 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है तो वहीं राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है। हम आपको गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले इस मुकाबले की Dream11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं।
4 बल्लेबाज और 4 गेंदबाज के साथ बनाए अपनी ड्रीम 11 टीम
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले की Dream11 टीम की बात करें तो उसमें आप विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और जोस बटलर को टीम में शामिल कर सकते हैं। वहीं बल्लेबाजों के विकल्प में से आप चार प्लेयर्स को मौका दे सकते हैं, जिसमें यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, नितीश राणा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। ऑलराउंडर लिस्ट में से आप राशिद खान को चुन सकते हैं। वहीं गेंदबाजों के तौर पर आप मोहम्मद सिराज, जोफ्रा आर्चर, प्रसिद्ध कृष्णा, साई किशोर को अपनी टीम में जगह दे सकते हैं। आप अपनी इस Dream11 टीम में कप्तान के तौर पर शुभमन गिल को चुन सकते हैं क्योंकि इस मैदान पर उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। वहीं उपकप्तान के लिए मोहम्मद सिराज को चुन सकते हैं वो इस सीजन शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।
विकेटकीपर– जोस बटलर, संजू सैमसन
बल्लेबाज– यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), नितीश राणा
ऑलराउंडर– राशिद खान
गेंदबाज- मोहम्मद सिराज (उपकप्तान), जोफ्रा आर्चर, प्रसिद्ध कृष्णा, साई किशोर
GT vs RR मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा/अरशद खान
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षना, संदीप शर्मा, कुमार कार्तिकेय, तुषार देशपांडे
यह भी पढ़ें