Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. GT vs RR Pitch Report: अहमदाबाद की पिच पर बल्लेबाज होंगे हावी या गेंदबाजों का रहेगा बोलबाला? जानें यहां

GT vs RR Pitch Report: अहमदाबाद की पिच पर बल्लेबाज होंगे हावी या गेंदबाजों का रहेगा बोलबाला? जानें यहां

IPL 2025 के 23वें मैच में बुधवार को गुजरात टाइटंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। यह मैच गुजरात टाइटंस के होमग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैदान पर फैंस को हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं।

Written By: Hitesh Jha
Published : Apr 09, 2025 07:31 am IST, Updated : Apr 09, 2025 07:34 am IST
GT vs RR- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV GT vs RR

IPL 2025 के 23वें मैच में 9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7ः30 बजे शुरू होगा। गुजरात टाइटंस अब तक खेले गए 4 मैच में तीन जीत और एक हार के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। वहीं राजस्थान की टीम 4 मैच में 2 जीत और 2 हार के साथ अंकतालिका में 7वें नंबर पर है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है। इस बीच हम आपको बताएंगे कि GT vs RR मैच के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहेगा।

GT vs RR मैच के लिए अहमदाबाद की पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। इस मैदान पर पारी की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को हल्की मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है। जिस वजह से बल्लेबाजों के लिए चौका-छक्का लगाना आसान हो जाता है। इस मैदान पर बड़े स्कोर बनते हैं। यह ग्राउंड हाई स्कोरिंग मैच के लिए जाना जाता। मौजूदा आईपीएल सीजन में यह दो मैच खेले गए हैं और दोनों मुकाबले हाई स्कोरिंग रहे हैं।

इस स्टेडियम में अब तक 37 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 17 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 20 मैच जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन है। यहां पर हाईएस्ट स्कोर बनाने का रिकॉर्ड पंजाब किंग्स (243/5) के नाम है जो उन्होंने इसी सीजन में गुजरात के खिलाफ बनाया था। लोएस्ट टोटल गुजरात टाइटंस (89/10) के नाम दर्ज है। यह स्कोर उन्होंने 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया था। यहां सबसे बड़ी पारी शुभमन गिल (129 बनाम MI, 2023) ने खेली थी।

GT vs RR मैच के लिए अहमदाबाद का वेदर रिपोर्ट

अहमदाबाद में फैंस को मैच का पूरा एक्शन देखने को मिलेगा। अहमदाबाद में पूरे दिन तेज धूप खिली रहेगी। मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है। दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। मैच शाम में शुरू होगा तो खिलाड़ियों को उस वक्त गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें

कौन है CSK की हार का सबसे बड़ा कसूरवार, कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने इनपर फोड़ा ठीकरा

1 ओवर में 6 छक्के और अब IPL में जड़ी तूफानी सेंचुरी, जानें कौन हैं IPL की नई सनसनी प्रियांश आर्य

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement