Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस टीम ने पहली बार जीता BBL का खिताब, विस्फोटक बल्लेबाज ने शतक जड़कर विरोधी टीम को रौंदा

इस टीम ने पहली बार जीता BBL का खिताब, विस्फोटक बल्लेबाज ने शतक जड़कर विरोधी टीम को रौंदा

Hobart Hurricanes: होबार्ट हेरीकेन्स ने BBL 2024-25 के फाइनल में सिडनी थंडर को धमाकेदार अंदाज में हरा दिया और होबार्ट ने इसी के साथ इतिहास रचते हुए पहली बार खिताब जीत लिया।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 27, 2025 04:53 pm IST, Updated : Jan 27, 2025 05:37 pm IST
होबार्ट हेरीकेन्स के प्लेयर्स नाथन एलिस और मिचेल ओवेन- India TV Hindi
Image Source : GETTY होबार्ट हेरीकेन्स के प्लेयर्स नाथन एलिस और मिचेल ओवेन

Hobart Hurricanes vs Sydney Thunder BBL Final: होबार्ट हेरीकेन्स की टीम ने BBL 2024-25 का खिताब फाइनल में सिडनी थंडर को 7 विकेट से शिकस्त देकर जीत लिया। होबार्ट के लिए मिचेल ओवेन ने तूफानी सेंचुरी लगाई और जीत दिला दी। होबार्ट हेरीकेन्स के कप्तान नाथन एलिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद मैच में सिडनी थंडर की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 182 रन बनाए। जिसके जवाब में होबार्ट हेरीकेन्स की टीम ने आसानी से टारगेट चेज कर लिया। 

मिचेल ओवेन ने जड़ा दमदार शतक

मिचेल ओवेन ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने पारी की शुरुआत से बेहतरीन बल्लेबाजी की और सिर्फ 16 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने अपनी दमदार पारी से ही टीम की जीत की नींव रख दी थी। अर्धशतक लगाने के बाद भी वह नहीं रुके और विस्फोटक बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने बिग बैश लीग के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक जड़ दिया। उन्होंने सिर्फ 39 गेंदों में शतक ठोका और क्रिस सिमंस की बराबरी कर ली। उन्होंने भी BBL में 39 गेंदों में शतक लगाया था। मिचेल ओवेन ने मैच में 42 गेंदों में कुल 108 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 11 छक्के शामिल रहे। उन्होंने अपनी तूफानी पारी से मैच को एकतरफा बना दिया और होबार्ट हेरीकेन्स को खिताब दिलाया। उनके अलावा मैथ्यू वेड ने 17 गेंदों में 32 रन बनाए। होबार्ट की टीम ने सिर्फ 14 ओवर्स में ही टारगेट को चेज कर लिया। 

जेसन संघा ने लगाया था अर्धशतक

सिडनी थंडर की टीम के लिए जेसन संघा ने सबसे ज्यादा 67 रनों की पारी खेली। उनके अलावा डेविड वॉर्नर ने 48 रन बनाए। ओलिवर डेविस ने 26 रन और क्रिस ग्रीन ने 26 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही सिडनी की टीम 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 182 रन बना पाई। होबार्ट हेरीकेन्स के लिए रिले मेरेडिथ ने 4 ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। उनके अलावा नाथन एलिस ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट झटके। इन प्लेयर्स की वजह से ही सिडनी थंडर की बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। 

यह भी पढ़ें: 

पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज में रचा गया इतिहास, टूटा बड़ा महारिकॉर्ड

आईसीसी ने भी माना जसप्रीत बुमराह का लोहा, पहली बार किसी भारतीय पेसर को मिला ये बड़ा अवार्ड

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement