Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC टूर्नामेंट को लेकर बड़ा फैसला, इस स्टेडियम पर खेला जाएगा फाइनल

ICC टूर्नामेंट को लेकर बड़ा फैसला, इस स्टेडियम पर खेला जाएगा फाइनल

महिला टी20 विश्व कप 2026 के फाइनल का वेन्यू आईसीसी ने तय कर दिया है। पूरा टूर्नामेंट छह वेन्यू पर होगा, इसके लिए अब तक आठ टीमें अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : May 01, 2025 03:32 pm IST, Updated : May 01, 2025 03:32 pm IST
lords cricket ground- India TV Hindi
Image Source : GETTY इंग्लैंड का लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड

आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ा फैसला किया है, जो अगले साल यानी 2026 में खेला जाएगा। टूर्नामेंट कहां होगा, इसको लेकर तो निर्णय पहले ही ले लिया गया था, लेकिन फाइनल को लेकर स्थिति साफ नहीं थी, लेकिन अब आईसीसी ने इसका भी ऐलान कर दिया है। आईसीसी ने बताया है कि अगले साल होने वाले महिला टी20 विश्व कप का फाइनल लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर होगा। इसकी मेजबानी इंग्लैंड के पास है। खास  बात ये है कि ये लगातार तीसरी बार होने जा रहा है, जब आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल लॉर्ड्स में खेला जाएगा। 

इंग्लैंड के छह वेन्यू पर खेला जाएगा टी20 विश्व कप

आईसीसी की ओर से ​बताया गया है कि महिला टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन इंग्लैंड के कुछ छह वेन्यू पर होंगे। इसके लिए लॉर्ड्स के अलावा ओल्ड ट्रैफर्ड, हेडिंग्ले, एजबेस्टन, हैम्पशायर बाउल, द ओवल और ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड के नाम तय किए गए हैं। अगले साल होने वाले महिला टी20 विश्व कप में कुल 12 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं। टूर्नामेंट का आयोजन 12 जून से लेकर 5 जुलाई तक किया जाएगा। सभी 12 टीमों को छह छह के दो ग्रुप में रखा गया है। टूर्नामेंट में कुल 20 लीग मुकाबले होंगे, इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होगा। आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने इस बारे में कहा है कि लॉर्ड्स इस फाइनल के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प था, जिसे चुना गया है। 

इंग्लैंड के लिए लकी है लॉर्ड्स का मैदान

खास बात ये है कि इससे पहले जब भी पिछली तीन बार आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल लॉर्ड्स में खेला गया तो इंग्लैंड की टीम चैंपियन बनी है। साल 2017 में महिला वनडे विश्व कप का फाइनल लॉर्ड्स में खेला गया था, तब इंग्लैंड की टीम चैंपियन बनी थी। साल 2019 में जब पुरुष वनडे विश्व कप का फाइनल यहां खेला गया था, उस वक्त भी इंग्लैंड की टीम चैंपियन बनी थी। ऐसे में क्या अगले साल होने वाले विश्व कप में इंग्लैंड की टीम फिर से विजेता बनेगी, ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है। 

अब तक इन टीमों ने कर ली है टूर्नामेंट में एंट्री

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की बात की जाए तो इसमें कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी, इसमें से आठ के नाम फाइनल हो गए हैं, चार के नाम तय होने अभी बाकी हैं। बाकी चार टीमों के लिए नॉकआउट होगा, जो भी टीम जीतेगी, उसे फाइनल खेलने का मौका मिलेगा। भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने साल 2024 में किए गए अपने प्रदर्शन के आधार पर अपनी जगह पहले ही पक्की कर ली थी। इसके बाद पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें आईसीसी टी20 रैंकिंग के आधार पर तय होकर आई हैं। आईसीसी टी20 रैंकिंग के लिए कटआफ डेट 21 अक्टूबर तय की गई थी। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement