Saturday, April 27, 2024
Advertisement

IND v SL: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, शोएब मलिक को पछाड़ हासिल किया ये बड़ा मुकाम

भारत और श्रीलंका के बीच धर्मशाला में T20I सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: February 27, 2022 22:12 IST
रोहित शर्मा (फाइल फोटो)- India TV Hindi
Image Source : GETTY रोहित शर्मा (फाइल फोटो)

भारत और श्रीलंका के बीच धर्मशाला में T20I सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।

दरअसल, रोहित शर्मा के करियर का ये 125वां T20I मैच है। इस मैच में उतरने के साथ ही रोहित सबसे ज्यादा T20I मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामलें में उन्होंने 124 T20I मैच खेलने वाले पाकिस्तान के शोएब मलिक को पीछे छोड़ दिया है। सबसे ज्यादा T20I मैच खेलने के मामलें में पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज तीसरे स्थान पर हैं। 

सबसे ज्यादा T20I मैच खेलने वाले खिलाड़ी

125 - रोहित शर्मा

124 - शोएब मलिक
119 - मोहम्मद हफीज
115 - इयोन मोर्गन
113 - महमूदुल्लाह

गौरतलब है कि रोहित शर्मा सबसे ज्यादा T20I मैच खेलने के अलावा क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी है। रोहित के नाम इस फॉर्मेट में 3308 रन दर्ज है जिसमें 4 शतक भी शामिल हैं।

T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन 

  • रोहित शर्मा- 3313 रन
  • मार्टिन गुप्टिल- 3299 रन
  • विराट कोहली- 3296 रन
  • पॉल स्टर्लिंग- 2776 रन
  • एरोन फिंच- 2686 रन

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement